तीन यूनिवर्सिटी के साथ एजुकेशन फील्ड में गोरखपुर तमाम शहरों से आगे है. अब गोरखपुर के खाते में 15 दिसंबर को एक नया और अनोखा रिकॉर्ड आएगा. पहली बार गोरखपुर के दो यूनिवर्सिटीज में एक ही दिन कन्वोकेशन ऑर्गनाइज किया जाएगा.


गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। दोनों में ही यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इसके लिए दोनों ही यूनिवर्सिटीज तैयारियों में जुटी हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन सुबह ऑर्गनाइज किया जाएगा, जबकि एमएमएमयूटी का कन्वोकेशन दोपहर में शुरू होगा। बदली डेट और समयगोरखपुर यूनिवर्सिटी और एमएमएमयूटी दोनों का कन्वोकेशन पहले 14 दिसंबर को शेड्यूल था। मगर वाराणसी में पीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते इसे एक दिन और पोस्टपोन कर दिया गया। पहले एमएमएमयूटी का कन्वोकेशन सुबह 11 बजे से होना था, जबकि गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने 3 बजे का समय तय किया था। मगर गवर्नर प्रोग्राम के कन्वीनियंट को देखते हुए पहले गोरखपुर यूनिवर्सिटी और फिर एमएमएमयूटी का कन्वोकेशन शेड्यूल कर दिया गया। अब गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सुबह 10 बजे से, जबकि एमएमएमयूटी का कन्वोकेशन दोपहर 1.30 बजे से होगा।एमएमएमयूटी में 1174 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री


मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कन्वोकेशन में 1174 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इसमें 26 स्टूडेंट्स को पीएचडी अवार्ड की जाएगी, जबकि 199 स्टूडेंट्स एमटेक की डिग्री हासिल करेंगे। वहीं एमएससी में 40, एमबीए में 66 और एमसीए में 60 और बीटेक में कुल 782 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। 1174 में 831 मेल और 343 फीमेल स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। यह जानकारी देते हुए एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने बताया कि इवेंट में चांसलर गोल्ड मेडल के साथ कुल 35 मेडल दिए जाएंगे। इसमें 1 चांसलर मेडल, 16 वाइस चांसलर गोल्ड मेडल और 18 स्पांसर्ड मेडल शामिल हैं। एमएमएमयूटी में बतौर चीफ गेस्ट आईएसएम धनबाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो। प्रेमव्रत होंगे।डिजिलॉकर पर अपलोड होगी डिग्री और मार्कशीटकन्वोकेशन में कुलाधिपति डिग्री रजिस्टर पर सिग्नेचर करेंगी। इसके साथ ही उनके हाथों एमएमएमयूटी के सारे स्टूडेंट्स की डिग्री डिजिटल लॉकर पर अपलोड की जाएगी। एमएमएमयूटी पहली बार ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है कि सभी स्टूडेंट्स की मार्कशीट भी डिग्री के साथ डिजिलॉकर पर अपलोड हो जाएगी। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी की डिग्री इस बार काफी सेफ और सिक्योर बनाई गई है। पानी में डाल देने के बाद भी उसकी स्याही (इंक) मिटाई नहीं जा सकेगी। वहीं डिग्री पर क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन करते ही असली और नकली डिग्री में फर्क पता किया जा सकेगा। डिग्री को खास पेपर पर प्रिंट कराया गया है, जिसे आसानी से फाड़ा भी नहीं जा सकेगा। हाईलाइट्स - टॉपर ऑफ बीटेक मेल - अमित यादवटॉपर ऑफ बीटेक फीमेल - अनुपमा चौधरीडिग्री -

कोर्स स्टूडेंट मेल फीमेलबीटेक- 782 608 174एमटेक- 199 120 79एमएससी (फिजिक्स)- 23 3 20एमएससी (मैथ्स)- 17 5 12एमसीए- 60 39 21एमबीए- 66 37 29पीएचडी- 26 18 8गोल्ड मेडल -

मेडल संख्या मेल फीमेलचांसलर 1 1 0वाइस चांसलर 16 9 7स्पांस्र्ड मेडल 18 11 7टोटल 35 21 14गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 45 को गोल्ड
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी का 40वां कन्वोकेशन 15 दिसंबर को ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें बतौर चीफ गेस्ट मेंबर एनिमल साइंस व एग्रीकल्चर रिक्रूटमेंट साइंटिस्ट बोर्ड फॉर्मर चेयरमैन प्रो। एके श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता चांसलर आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस दौरान चांसलर के हाथों 45 मेधावियों को डिग्री और मेडल दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। राजेश सिंह ने बताया कि सम्मानित होने वाले मेधावियों में से 71 प्रतिशत छात्राएं और 29 प्रतिशत छात्र हैं। दिए जाएंगे 121 मेडलगोरखपुर यूनिवर्सिटी में 121 मेधावियों को सम्मानित किया। सोमवार को कार्यपरिषद की मीटिंग में इसको अनुमोदित किया गया। इनमें 45 स्वर्ण पदक और 76 स्मृति पदक शामिल है। इवेंट में पीएचडी से 35 रिर्सचर्स को उपाधि दी जाएगी, इनमें से 9 गल्र्स और 26 ब्वाएज शमिल हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 2020-21 में यूजी और पीजी के उपाधियों पर लड़कियों का इस बार दबदबा रहेगा। टॉपर -बीए - ओवरऑल - मोहम्मद इरशाद अली - 81.34 परसेंटगल्र्स - समरीन मुशर्रफ - 80.22 परसेंटहाईलाइट्स - 65656 - कुल स्टूडेंट 43094 - गल्र्स 22562 - ब्वाएज 6279 - कैंपस59377 - कॉलेजेज66 परेंसट गल्र्स34 परसेंट ब्वाएजरिहर्सल आज, तैयारियां परखेगी यूनिवर्सिटीगोरखपुर यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को ऑर्गनाइज होने वाले कन्वोकेशन प्रोग्राम का रिहर्सल मंगलवार को किया जाएगा। इस दौरान यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार कन्वोकेशन के दौरान किसी तरह कोई कमियां न आए, इसको लेकर तैयारी परखेंगे। इस दौरान कन्वोकेशन के गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive