दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में बुलेट राजा की सरगर्मी से तलाश चल रही है. पूरी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम दो दिनों से इस बुलेट सवार की तलाश में यूनिवर्सिटी कैंपस की खाक छान रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हालत यह हो गई है कि इस बुलेट सवार से स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि सभी टीचर्स भी परेशान हो गए हैं। एक तरफ जहां यूनिवर्सिटी कैंपस में इस समय स्टूडेंट्स की गाडिय़ों को एंट्री नहीं मिल रही है, वहीं यह बुलेट सवार तेज आवाज के साथ कैंपस में बाइक दौड़ा रहा है। इसकी शिकायत भी की गई है, जिसके बाद प्रॉक्टोरियल टीम दिनभर कैंपस में घूमकर चेकिंग करने को मजबूर है। दोपहर में करता है परेशानयूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ दिनों से एक बुलेट सवार साइलेंसर अपग्रेड कराकर घूम रहा है, जिससे बीच-बीच में धमाके की आवाज आती है। इस आवाज से सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स परेशान होते हैं। परेशान होकर कुछ टीचर्स ने प्रॉक्टर से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि कोई बुलेट सवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कैंपस में घूमता है जिससे काफी परेशानी होती है। मिलने पर होगी कार्रवाई
चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स के वाहनों की एंट्री बैन है। शिकायत मिलने के बाद दो दिन से बुलेट सवार की तलाश जारी है। ये अगर किसी को भी दिखाई देता है तो प्रॉक्टर ऑफिस में तत्काल सूचना दें। इसकी गाड़ी को जब्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Posted By: Inextlive