दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने राजभवन की अनुमति से अपने 41वें दीक्षा समारोह की डेट तय कर ली है. यह आयोजन 28 जून को होना निश्चित हुआ है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।डेट निर्धारित होने के साथ यूनिवर्सिटी ने उन टॉपरों की अनंतिम लिस्ट भी जारी कर दी है, जिन्हें इस समारोह में गोल्ड मेडल दिया जाना है। फाइनल लिस्ट जारी करने के पहले यूनिवर्सिटी ने आपत्ति भी मांगी है। आपत्ति के लिए 24 जून तक समय दिया है। आपत्ति यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के अभिलेखागार में दर्ज करानी होगी। गल्र्स ने मारी बाजी


यूनिवर्सिटी की ओर जारी टॉपरों की लिस्ट में एक बार फिर गल्र्स ने बाजी मारी है। विभिन्न संकायों के कुल 46 टॉपरों के नाम यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने जारी किए हैं, इनमें से 37 टॉपर गल्र्स हैं। केवल 9 सब्जेक्ट में ही छात्रों को पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता मिल सकी है। विज्ञान संकाय के स्नातक वर्ग और कला संकाय के स्नातकोत्तर विषयों की तो सभी टॉपर छात्राएं ही हैं। बीए की टॉपर ङ्क्षपकी पांडेय हैं तो बीएससी की टॉपर सुचिता विश्वकर्मा। बीकाम के टॉपर ओमेंद्र कुमार गुप्ता और बीएड के टॉपर सत्य प्रकाश नारायण यादव बने हैं। जल्द घोषित होगा चीफ गेस्ट का नाम

दीक्षा समारोह के चीफ गेस्ट को लेकर यूनिवर्सिटी ने अभी नाम स्पष्ट नहीं किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक चीफ गेस्ट के लिए चिह्नित नाम पर विचार किया जा रहा है, एक-दो दिन में नाम की घोषणा कर दी जाएगी। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी निश्चित है। वह समारोह की अध्यक्षता करेंगी और उन्हीं के हाथों टॉपरों को मेडल प्रदान किया जाएगा।सक्रिय की गई दीक्षा समितियां दर्जन भर समितियों का गठन यूनिवर्सिटी ने पहले ही कर दिया था। समारोह की डेट निर्धारित होने के बाद उन समितियों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिया गया है। समारोह के सफल आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। राजेश ङ्क्षसह ने समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी जिम्मेदारी तय कर तत्काल सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया।कोर्स व टॉपर बीए (सभी) : ङ्क्षपकी पटेलबीए (ब्वॉयज में) : दीपचंद्रबीए (ङ्क्षहदी में) : अर्चनाबीएससी : सुचित्रा विश्वकर्माबीएससी (मैथ्स) : अंशिका रावबीएससी (होम साइंस) : कृतिका ङ्क्षसहबीसीए : साक्षी शुक्लाबीकाम : शिवांगी गुप्ताबीबीए : अर्शी राशिदएमए (विजुअल आट्र्स) : निवेदिता यादवएमए (मंच कला) : अंशिका यादव एमए (होम साइंस) : अरुणिमा शुक्लाएमए (साइकोलॉजी) : गरिमा ङ्क्षसहएमए (संस्कृत) : अन्नू मौर्याएमए (जियोग्राफी) : साजिया खातूनएमए (हिस्ट्री) : साइश्ता परवीनएमए (एनशिएंट हिस्ट्री) : पूनम शुक्लाएमए (उर्दू) : हबीबा जमाल एमए (इंग्लिश) : दिव्या राय

एमए (इकोनॉमिक्स) : गौरव कुमार चौरसिया
एमए (सोशियोलॉजी) : नम्रता मिश्राएमए (फिलॉस्फी) : आकृति मेहरोत्राएमए (ङ्क्षहदी) : संजना पटेल एमए (एजुकेशन) : नाजरीन जहांएमए (पॉलिटिकल साइंस) : श्रुति ङ्क्षसहएमए/एमएससी (डिफेंस स्टडीज) : सिद्धी पालएमएससी (केमिस्ट्री) : आकांक्षा मिश्राएमएससी गणित (गल्र्स) : रचना गुप्ता एमएससी गणित (ब्वॉयज) : रामू ङ्क्षसहएमएससी (जूलॉजी) : अनामिका द्विवेदीएमएससी (बॉटनी) : तरन्नुम जहांएमएससी (फिजिक्स) : आकांक्षा पांडेयएमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) : प्रतिभा ङ्क्षसहएमएससी (स्टैटिस्टिक्स) : शिवांश श्रीवास्तव एमएससी (एनवायर्नमेंटल साइंस) : श्वेता प्रजापतिएमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) : पूर्विता श्रीवास्तव एमएमसी (इलेक्ट्रॉनिक्स) : विवेक कुमार ङ्क्षसहएमएससी (होम साइंस) : रमशा खानबीएससी एजी : श्यामजीत चौहानएमएससी (एजी) : शैलेंद्र कुमार मिश्राएमकॉम : शिवांगी गुप्ताएमबीए : निशा जायसवालबीएड : विवेक यादव एलएलबी : राजनंदिनी कुमारीएलएलएम : शांभवी सांस्कृत्यायनएमबीबीएस : अनूप कुमार ङ्क्षसह

Posted By: Inextlive