शारदीय नवरात्रि में होने वाली यात्रियों के भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मैहर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का डिसीजन लिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एनई रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्रि मेला पर श्रद्धालुओं की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 15 से 28 अक्टूबर तक कुछ एक्सप्रेस गाडिय़ों का प्रायोगिक आधार पर 5 मिनट के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के मैहर स्टेशन पर ठहराव किया जा रहा है। मैहर स्टेशन पर होगा ठहराव


उन्होंने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.20 बजे प्रस्थान कर रही है। गोरखपर से 15 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुंचकर 20.50 बजे प्रस्थान कर रही है.लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.20 बजे प्रस्थान कर रही है। छपरा से 16 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुंचकर 20.50 बजे प्रस्थान कर रही है। चेन्नैई सेंट्रल से 14 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 12669 चेन्नैई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुंचकर 20.50 बजे प्रस्थान कर रही है। छपरा से 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.40 बजे पहुंचकर 07.45 बजे प्रस्थान कर रही है। दुर्ग से 19 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 06.00 बजे पहुंचकर 06.05 बजे प्रस्थान करेगी। नौतनवा से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 00.45बजे पहुंचकर 00.50 बजे प्रस्थान कर रहे हैं। दुर्ग से 18 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 06.00 बजे पहुंचकर 06.05 बजे प्रस्थान करेगी। नौतनवा से 15 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.00 बजे पहुंचकर 02.05 बजे प्रस्थान कर रहे हैं। पुणे से आने वाली ट्रेनों का होगा ठहराव

सीपीआरओ ने बताया कि वहीं पुणे से 19 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुंचकर 11.05 बजे प्रस्थान करेगी.गोरखपर से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 04.25 बजे पहुंचकर 04.30 बजे प्रस्थान करेगी। पुणे से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुंचकर 11.05 बजे प्रस्थान कर रही है। बनारस से 18 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे प्रस्थान कर रही है। सूरत से 15 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.30 बजे पहुंचकर 02.35 बजे प्रस्थान कर रही है। छपरा से 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.50 बजे पहुंचकर 22.55 बजे प्रस्थान कर रही है।

Posted By: Inextlive