- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन

- जनप्रतिनिधियों ने की रेल मंत्री से गोरखपुर में विकास की मांग

- दुल्हन की तरह सजी ट्रेन सुबह 10.45 बजे प्लेट नंबर 2 से हुई रवाना

GORAKHPUR: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गोरखपुर-गोमतीनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रविवार सुबह 10.45 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन रोज चलेगी। इसमें कुल 16 कोच हैं, जिसमें एसी, स्लीपर, जनरल कोच शामिल हैं। रेलवे की ओर से इस नई ट्रेन को फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ, डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, खजनी के विधायक संतराम, एनईआर के जीएम रेलवे राजीव मिश्र, डीआरएम लखनऊ मंडल आलोक सहित सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे।

गोरखपुर को देंगे अंतरराष्ट्रीय रेल सुविधा

रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने प्लेटफॉर्म नं 2 से ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने रेल की उपल्धियां गिनाते हुए कहा कि रेलवे में हमने 50 हजार करोड़ से बढ़ाकर वर्तमान में 1.25 लाख करोड़ तक का निवेश किया है। पूर्वाचल के दो महानगरों गोरखपुर और वाराणसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेल सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए कोशिशें जारी हैं। 2020 तक बीजेपी रेलवे की कनेक्टिविटी बेहतर कर देगी। उस समय तक ऑन डिमांड रेलवे रिजर्वेशन मिलेगा और टाइम से मालगाडि़यां भी चलेंगी।

मील का पत्थर साबित होगी ट्रेन

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये एक्सप्रेस ट्रेन बढ़नी, सिद्धार्थनगर के साथ ही गोरखपुर और लखनऊ वालों के लिए काफी सुविधाजनक होगी। नगर विधायक डॉ। आरएमडी अग्रवाल ने रेल राज्य मंत्री से मांग की कि दिल्ली व लखनऊ की तर्ज पर गोरखपुर में भी मेट्रो सेवा शुरू की जाए। महराजगंज के सांसद ने इस ट्रेन के रूट निर्धारण पर रेल राज्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और घुघली-बढ़नी के बीच बड़ी लाइन बिछाने की मांग की। सभा को जगदंबिका पाल, मेयर डॉ। सत्या पांडये, संतराम आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

ऐसे चलेंगी ट्रेन

- गोरखपुर-गोमतीनगर नई एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 15009/15010 है।

- यह ट्रेन गोरखपुर जं। से रात 10 बजे रवाना होकर रात 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

- बढ़नी में 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन गोंडा होते हुए सुबह 6.05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

- वापसी में ट्रेन गोमतीनगर से रात 11.20 बजे से रवाना होकर भोर में 4.00 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

- बढ़नी में 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आनंदनगर होते हुए सुबह 7.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- ट्रेन का स्टॉपेज गोरखपुर से चलकर कैम्पियरगंज, आनंदनगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बढनी, तुलसीपुर, झारखंडी, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी फिर गोमतीनगर होगा।

- ट्रेन में जनरल के 8, स्लीपर के 5, थर्ड एसी का 1 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच लगाए गए हैं।

Posted By: Inextlive