-दो माह में शुरू होगा गोरखपुर-बनारस हाइवे पर काम

GORAKHPUR: जंगल कौडि़या में आयोजित गोरखपुर-सोनौली (एनएच ख्9-ई) के चौड़ीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में तीन घंटे विलंब से पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वाचल में कई सौगातें दीं। मंच में उन्होंने ऐलान किया कि बस्ती, गोरखपुर और फैजाबाद मंडल में क्ख् हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का का शिलान्यास किया गया है। देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए केंद्र सरकार अभी और कई कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाएगी। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना देश के बाहर इंडिया मेड वस्तुएं बिकें। यही वजह है वे मेक इन इंडिया पर जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि मेक इन इंडिया सपने को पूरा करने के लिए सड़कें बहुत ही जरूरी है। जब यह सड़कें तैयार होंगी तो देश के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा। सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने माइक संभालते ही प्रदेश सरकार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सोनौली से जंगल कौडि़या से 8क् किमी रोड तो चौड़ी हो जाएगी, लेकिन यहां से गोरखपुर की रोड राज्य सरकार नहीं बनाएगी। राज्य सरकार केंद्र सरकार के पैसे की बंदरबाट करती है। सबसे ताजा उदाहरण महेसरा पुल है। भ् साल पहले इस पुल को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पैसे दे दिए, लेकिन अभी तक एक भी पिलर नहींबना है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि वे महेसरा पुल को जल्द बनाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने गडकरी से मांग की कि वे कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखें।

आपके यहां कुछ अच्छा नहीं है क्या?

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद सबसे पहले महराजगंज सांसद पंकज चौधरी मंच पर आए। मंच पर पंकज चौधरी अपने एरिया की सभी सड़कों को बनवाने की मांग करने लगे। एक-एक रोड करते हुए क्0 से अधिक रोड गिना दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोल दिया कि पंकज जी कुछ अच्छी बातें भी बताइए। क्या आपके यहां सब कुछ खराब ही है? इसके बाद चारों तरफ ठहाके गूंज उठे।

ख्009 में वादा किया था जनता से: कमलेश

कमलेश पासवान मंच पर पहुंचते ही अपनी व्यथा कहने लगे। उन्होंने कहा कि ख्009 में उन्होंने चुनावों के दौरान जनता से वादा किया था कि वे गोरखपुर से बड़हलगंज की रोड बनवा देंगे, लेकिन अभी तक नहंी बनी है। अगर यह रोड बन जाती तो जनता से किया वादा पूरा हो जाता।

नाश्ते के लिए हो गया हंगामा

कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी अतिथि चले गए। लोकल नेता बचे हुए थे। उन्हें जनसभा में आए लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था करनी थी। वे नेशनल हाइवे के अफसरों से मंच से बोलते रहे, लेकिन एनएच के अफसर लापता हो गए। एक नेता जी ने तो माइक संभालते हुए कहा कि ग्रामीणों के लिए जल्द नाश्ते की व्यवस्था कराएं। किसी तरह नाश्ता अफसरों ने उपलब्ध कराया, लेकिन संख्या उस समय क् हजार से अधिक थी और नाश्ता केवल ब्00 पैकेट थे। इस स्थिति में पब्लिक पैकेट लेने टूट पड़ी। पैकेट लेने के धक्कामुक्की में एनएच के एक अधिकारी गिर भी गए। किसी तरह मामला शांत हुआ।

इन योजनाओं की घोषणा

-रामजानकी पथ राष्ट्रीय महामार्ग घोषित, यह जनकपुर से अयोध्या तक ब्भ्भ् किमी का मार्ग, ख्000 करोड़ रुपए की लागत से तीन माह में काम शुरू।

-गोरखपुर से देवरिया होते हुए 800 करोड़ की लागत से बलिया तक क्भ्0 किमी के हाइवे निर्माण को मंजूरी।

- गोरखपुर के वेस्टर्न साइड के क्7 किमी के बाईपास को फ्00 करोड़ रुपए से रिंग रोड में तब्दील किया जाएगा।

- फ्00 करोड़ रुपए से जंगल कौडि़या से बनारस रोड तक बाईपास।

- गोरखपुर से बनारस की रोड के नवनिर्माण के लिए ख्भ्00 करोड़ रुपए। दो माह में काम शुरू।

- पीलीभीत-सिद्धार्थनगर-महाराजगंज भ्ब्0 किमी के रोड के लिए फ्000 करोड़ रुपए। तीन माह में शुरू होगा काम

- ब्ख्00 करोड़ रुपए में वाराणसी से हल्दिया तक क्फ् पोर्ट बनने का काम शुरू।

- क्0क् जलमार्ग बिल को संसद सत्र में रखा जाएगा।

- यूपी की सभी नदियों को जलमार्ग में तब्दील किया जाएगा।

- रामेश्वरम का रामसेतु नहीं टूटेगा।

Posted By: Inextlive