आज गोरखपुर को मिलेगा योद्धा
-सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होगा 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा'
-महामुकाबले का लुत्फ लेना है तो लेट न करें, तुरंत पहुंचे स्टेडियम GORAKHPUR: गोरखपुर का महायोद्धा कौन होगा? इस सवाल का जवाब जल्द मिलेगा। क्योंकि इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। शनिवार की सुबह गोरखपुर का हर पहलवान इस खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेगा। 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' महामुकाबला ख्7 दिसंबर, सैटर्डे को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के मैट पर होगा। इस खिताब को जीतने वाला पहलवान एक होगा, मगर इस ऐतिहासिक पल की गवाह हजारों की भीड़ होगी। जो उसके हर दांव का लुत्फ उठाएंगे और तालियां बजा कर उत्साह बढ़ाएंगे। क्00 से अधिक पहलवान करेंगे जोर-आजमाइश'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' कॉम्प्टीशन का शुभारंभ शनिवार सुबह क्क् बजे होगा। विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, विधायक सहजनवां ब्रजेश सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर महामुकाबले का आगाज करेंगे। 'गोरखपुर का योद्धा' कॉम्प्टीशन में गोरखपुर के विभिन्न अखाड़ों के करीब क्00 से अधिक पहलवान अपना दम दिखाएंगे। मुकाबला दो कैटेगरी में होगा। पहली कैटेगरी में 70 केजी से अधिक वेट वाले पहलवानों के बीच मुकाबला होगा। इसके विजेता को गोरखपुर का योद्धा 'सीनियर' खिताब से नवाजा जाएगा। वहीं दूसरी कैटेगरी में 70 केजी से कम वेट के पहलवानों के बीच जंग होगी। जिसके विजेता को गोरखपुर का योद्धा 'जूनियर' का खिताब दिया जाएगा।
खिताब के साथ मिलेंगे प्राइज 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' के दोनों कैटेगरी के विनर को खिताब के साथ प्राइज भी मिलेगा। ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन और भारतीय युवक संघ की ओर से दोनों कैटेगरी के विनर और रनरअप को कैशमनी प्राइज दिया जाएगा। सीनियर कैटेगरी के विनर को ख्क् हजार रुपए कैशमनी, विनिंग ट्राफी और खिताब का पट्टा दिया जाएगा। जूनियर कैटेगरी के विनर को क्क् हजार रुपए कैशमनी, विनिंग ट्राफी और खिताब का पट्टा दिया जाएगा। सीनियर और जूनियर कैटेगरी के रनरअप को भ्क्00-भ्क्00 रुपए कैशमनी प्राइज दिया जाएगा। कुश्ती, मस्ती साथ-साथ सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में सैटर्डे को होने वाले 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' महामुकाबले में कुश्ती के साथ मस्ती भी है। मतलब वहां पहलवानों के बीच जोर-आजमाइश देखने को मिलेगी, वहीं डांस, सिंगिंग और क्विज कॉम्प्टीशन के साथ मस्ती भी होगी। साथ ही जिम्नास्टिक के खिलाड़ी अपना प्रजेंटेशन देंगे। फ्री रजिस्ट्रेशन, फ्री इंट्रीसैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होने वाले 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' में पार्टिसिपेट करने वाले पहलवानों का रजिस्ट्रेशन फ्री है। साथ ही इस महामुकाबले को देखने के लिए कोई पास या टिकट की व्यवस्था नहीं है, मतलब इंट्री भी पूरी फ्री है।
--------- इन अखाड़ों के पहलवान दिखाएंगे दम -पूर्वोत्तर रेलवे -वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज -स्पोर्ट्स हॉस्टल -पक्की बाग -कृष्णा नगर व्यायामशाला -शिवाजी व्यायामशाला -गोकुल व्यायामशाला -खजनी व्यायामशाला --------- ये हैं हमारे स्पांसर मेन स्पांसर - आरपीएम एकेडमी पॉवर्ड बाई - राज नर्सिग होम और राज नर्सिग एंड पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएट स्पांसर - हिंदुस्तान फ्रंट, अध्यक्ष कालीशंकर को स्पांसर - कैलाश नाथ विनय कुमार, थोक वस्त्र विक्रेता, खलीलाबाद, संतकबीर नगर को स्पांसर - सिनेमॉन रेस्टोरां को स्पांसर - प्रगति सेवा संस्थान को स्पांसर - राधिका ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गिफ्ट स्पांसर -ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन गिफ्ट स्पांसर -भारतीय युवक संघ