तेज धूप में भी हुई सिहरन, अभी बढ़ेगी गलन
- कई इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में आएगी गिरावट
- रात में परेशानी बढ़ा सकती हैं सर्द हवाएं और गलन GORAKHPUR: मौसम की तुनकमिजाजी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कभी धूप लोगों को राहत दे रही है, तो कभी सर्द हवाएं और गलन परेशानी बढ़ाने में लगी हुई हैं। काफी दिनों से इससे छुटकारा पाने की सोच रहे गोरखपुराइट्स की परेशानी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के प्रिडिक्शन पर नजर डालें तो मौसम में उठापटक का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। आगे सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। वहीं घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा। कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी हो सकता है। आगे और बढ़ेगी गलनपिछले दो दिन में कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी की वजह से वहां के हालात तो बेहाल हैं ही, उसका असर अब गोरखपुर में भी नजर आने लगा है। पिछले दो दिनों से लोगों पर महरबान मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदल रहा है। मौसम विभाग ने जो वॉर्निग जारी की है, उसके तहत अब गोरखपुराइट्स को गलन परेशान करेगी। वहां पर हुई बर्फबारी की वजह से कोल्ड वेव यूपी के ईस्टर्न एरिया में अपना असर दिखाएगी, जिसका असर गोरखपुर पर भी पड़ेगा।
तेज धूप भी रही बेदम
मौसम का मिजाज बुधवार से ही कुछ बदला-बदला नजर आने लगा है। सुबह से तेज धूप तो हुई लेकिन इसके बाद भी लोगों को काफी सिहरन महसूस हुई। गाडि़यों पर चलने वाले, खासतौर पर बाइक वालों को खासा ठंड का अहसास हुआ। दोपहर में तेज धूप के बाद भी सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ाती रहीं। शाम होते-होते मौसम का मिजाज और ज्यादा सर्द हो गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी ठिठुरन महसूस हुई। मौसम विभाग ने आगे मैक्सिमम और मिनिमम दोनों ही टेंप्रेचर में गिरावट की चेतावनी दी है। कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी की वजह से गोरखपुर का मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर दोनों ही गिर सकता है। सुबह कोहरा रहेगा, लेकिन बाकी दिनभर मौसम साफ रहेगा। - शफीक सिद्दीकी, वेदर एक्सपर्ट