गोरखपुर पुलिस सो रही है। यह हम नहीं रविवार की दिनभर की घटनाओं को देखकर लग रहा है। शहर से लेकर गांव तक रविवार को बदमाशों का बोलबाला रहा। दिनभर लोग दहशत में रहे। एसएसपी से लेकर पुलिस के आला पदाधिकारी घटना स्थल की खाक छानते नजर आए। आए दिन हो रही शहर में घटनाएं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रही है। जबकि, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी तक यहीं रहते हैं।

दो जगह गोलीबारी

1. चिलुआताल एरिया में भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी। इससे गांव में तनाव फैल गया। लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। चौराहे पर दुकानें बंद हो गई। बवाल को देखते हुए गांव में पीएससी लगा दी गई।

2. सिकरीगंज एरिया के बारी गांव में एक डिस्मिल भूमि के लिए पहले मारपीट हुई। फिर मनबढ़ों ने गोली दागकर सनसनी फैला दी। बांउड्रीवाल के निर्माण को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेते हुए आठ बाइक और कारतूस बरामद किया।

लूट, छिनतई-3

1. खोराबार एरिया के तारामंडल पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने दीवान की पत्‍‌नी के गले से चेन लूट ली। महिला के शोर मचाने पर तारामंडल चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। बदमाशों का पीछा करने के बजाय कैंट थाना क्षेत्र की घटना बताकर दोनों सिपाही उल्टे पांव लौट गए।

2. खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल में रविवार की शाम बदमाशों ने तमंचा सटाकर युवक की बाइक लूट ली। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। रजहीं गांव में दबिश देने की गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि लूटपाट को फर्जी बताते हुए एसओ आपसी विवाद बताकर मामले को टरकाने में लगे रहे।

3. गगहा के बासूडीहा में किसान सेवा केंद्र के कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने साढ़े 24 हजार नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से कर्मचारियों का सिर फोड़ दिया। वारदात की सूचना देने के लिए कर्मचारियों ने पुलिस के सौ नंबर पर कॉल किया। लेकिन बात नहीं हो सकी।

चाकूबाजी-1

बांसगांव एरिया के धसकी गांव में बिजली कटने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान मनबढ़ों ने बाप-बेटों पर चाकू चला दिया। बीच बचाव में आए गांव के प्रधान भी घायल हुए। मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।

Posted By: Inextlive