- मंगलवार रात कैंट थाने में बुरी तरह पीटा गया था गौरव

- सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का बेटा खुद भी है पार्टी में पदाधिकारी

- रामलाल वर्मा होंगे जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

GORAKHPUR: अपने मातहतों की करनी की सजा गोरखपुर के पुलिस कप्तान अनंतदेव को सस्पेंशन के रूप में भुगतनी पड़ी। कैंट थाने के दाऊदपुर में भूमि विवाद में हुई गोलीबारी के बाद थाने में सपा जिला सचिव की पिटाई के मामले में बुधवार को शासन के निर्देश पर अनंत देव को सस्पेंड कर दिया गया। सपा नेता की पिटाई की मामला मंगलवार को दिन में ही काफी गरमा गया था। मामले में मंगलवार देर शाम पुलिस कप्तान ने तीन चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया था। बुधवार की देर शाम गोरखपुर के नए एसएसपी के तौर पर रामलाल वर्मा की तैनाती का फरमान आ चुका था।

मां ने बयां की पीड़ा

मंगलवार को तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन के बावजूद सपा नेता संतुष्ट नहीं थे। बुधवार को पूरे दिन माहौल गरमाया रहा। सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे दिन बेतियाहाता कार्यालय पर एकत्रित होकर सपा पुलिसिया कार्रवाई की निंदा कर रहे थे। इस बीच पीडि़त सपा नेता गौरव यादव की मां की सपा जिला कार्यालय पहुंची और बेटे पर हुए अत्याचार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया। स्थानीय पदाधिकारियों ने यह बात सीएम से लेकर अपने पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचाई। मामला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दरबार में उठा। सीएम ने मौखिक आदेश जारी करते हुए जमीनी विवाद में गलत कदम उठाने के आरोप में गोरखपुर के एसएसपी को सस्पेंड कर दिया।

गौरव का री मेडिकल

बुधवार सुबह आईजी व एसएसपी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। वहां पहले दिन मेडिकल करने वाले डॉ। आरडी चौधरी को बुलवाया। डॉक्टर से रिपोर्ट के संबंध में बातचीत की। एक घंटे तक चली वार्ता के बाद जानकारी हासिल कर चले गए। सीएमओ रवींद्र कुमार के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉ। संदेश श्रीवास्तव, डॉ। राजेश बरनवाल, और जिला अस्पताल से एक सर्जन की टीम गठित की गई। डॉक्टर्स की टीम ने गौरव का री मेडिकल किया। अब गुरुवार को रिपोर्ट जारी होगी।

सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

मंगलवार रात ही एसएसपी अनंत देव ने सपा पूर्व जिलाध्यक्ष केबेटे गौरव यादव की पिटाई के मामले आरोप पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। गौरव की मां गायत्री देवी की तहरीर पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया।

वर्जन

पुलिसकर्मियों का यह रवैया बेहद निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-मोहित अग्रवाल,

आईजी

Posted By: Inextlive