टाइम पर ट्रेन छूटने का दावा करने वाले रेलवे प्रशासन के दावे की पोल खुलती हुई नजर आ रही हैैं. गोरखपुर से सीवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर से ही लेट छूटने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यह समस्या पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही हैैं। इसको लेकर यात्री लगातार स्टेशन प्रबंधक से शिकायत दर्ज कराई है। अक्सर लेट छूटती है पैसेेंजर ट्रेन दरअसल, गोरखपुर के आसपास क्षेत्रों से स्टूडेंट्स, मरीज व उनके तीमारदार, ऑफिस आने वाले कर्मचारी 05142 गोरखपुर-सीवान एक्सप्रेस से चौरीचौरा, बैतालपुर, देवरिया होते हुए सीवान तक जाते हैैं। गोरखपुर से अपना काम निपटाकर समय से निकलने स्टेशन पर पहुंच जाते हैैं। लेकिन शाम 6.35 बजे गोरखपुर से छूटने वाली इस ट्रेन के अक्सर डेढ़ से दो घंटे लेट छूटने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन सफर करने वाले संतोष दुबे बताते हैैं कि ट्रेन लेट से छूटने की शिकायत कई बार स्टेशन प्रबंधन से की गई है। लेकिन टाइम से संचालन में कोई सुधार नहीं हुआ है। क्या कहते हैैं स्टेशन डायरेक्टर?


वहीं स्टेशन डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता की मानें तो 05142 गोरखपुर-सीवान एक्सप्रेस गोरखपुर से ही बनकर चलती हैैं। लेकिन होली स्पेशल ट्रेन के ज्यादा हो जाने से गाड़ी वॉशिंग पिट में जाने पर डिले हो जा रही है। इसकी शिकायत कई बार आई है, इस पर ध्यान भी दिया जा रहा है, जल्द से जल्द इस समस्या को शार्ट आउट किया जाए। डेट - डिर्पाचर टाइम - लेट टाइम

18 मार्च - 6.35 बजे शाम - 6.50 बजे 17 मार्च - 6.35 बजे शाम - राइट टाइम 16 मार्च - 6.35 बजे शाम - 7.35 बजे रात 15 मार्च - 6.35 बजे शाम - 11.33 बजे रात 14 मार्च - 6.35 बजे शाम- 8.35 बजे रात 13 मार्च - 6.35 बजे शाम - 9.40 बजे रात 12 मार्च - 6.35 बजे शाम - राइट टाइम 11 मार्च - 6.35 बजे शाम - 7.35 बजे रात गोरखपुर मेें जॉब करते हैैं, लेकिन शाम को स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन का डिपार्चर टाइम शाम 6.35 बजे निर्धारित है, लेकिन कोई ऐसा दिन न हो कि 8 या 9 बजे रात में वह प्लेटफार्म नंबर दो पर आए। जबकि इसकी शिकायत भी कई बार दर्ज कराई गई है।मृत्युंजय त्रिपाठी, इंप्लाई बिजनेस के काम से गोरखपुर आना होता है, लेकिन गोरखपुर से देवरिया तक पहुंचने के लिए गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन का कई घंटे तक गोरखपुर स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधन को दर्ज कराई गई है। अमित मद्धेशिया, बिजनेसमैन

गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर ही बीताना पड़ता है। कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन स्टेशन प्रबंधन इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। पंकज विश्वकर्मा, तीमारदार गोरखपुर-सीवान एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने की शिकायतें आई हैैं। वॉशिंग पिट में यह लेट हो जा रही है। कई गाडिय़ां ऐसी हैैं जो लंबी दूरी की हैैं उन्हें प्रियॉरिटी पर रखा जाता है। ताकि वह पहले प्लेटफॉर्म पर आ जाएं। जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जाएगी। - पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive