आरपीएफ के हत्थे चढ़ा टिकट दलाल
- धर्मशाला बाजार पीआरएस से काउंटर टिकट के साथ हुआ गिरफ्तार
GORAKHPUR: रेल टिकट दलाली बंद होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मियों की छुट्टी में टिकट की मारामारी देखते ही एक बार फिर टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। इसका खुलासा रविवार को धर्मशाला बाजार स्थित पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) सेंटर से एक दलाल के पकड़े जाने पर हुआ। आरपीएफ की कार्रवाई में पकड़े गए दलाल के पास से गोरखपुर से जम्मू का चार लोगों का काउंटर टिकट भी बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर आरपीएफ इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। प्रति टिकट लेता था 200 रुपएआरपीएफ इंस्पेक्टर केएन तिवारी के नेतृत्व में टीम रविवार को टिकट दलालों की तलाश में निकली थी। इस बीच एएसआई लवकुश प्रसाद ने मुखबिर की सूचना पर हमराही फोर्स के साथ धर्मशाला बाजार स्थित पीआरएस सेंटर से संदिग्ध लग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान तिवारीपुर एरिया के सूर्य विहार कॉलोनी निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से ट्रेन नंबर 12587 जम्मूतवी एक्सप्रेस के गोरखपुर से जम्मू के लिए चार लोगों का टिकट बरामद हुआ जिसकी कीमत 2820 रूपए है। आरोपी ने आरपीएफ के सामने कबूल किया कि वह प्रति व्यक्ति टिकट पर 200 रुपए एक्स्ट्रा लेकर पैसेंजर को बेचता था।