प्रतिभा खोज में गोरखपुर का दबदबा
-ट्रायल में 112 में हुआ 35 का सेलेक्शन
-यूपीसीए महिला टीम के सेलेक्टर परवेज एहसन ने जारी की लिस्ट GORAKHPUR: उप्र क्रिकेट एसोसिएशन पूरे प्रदेश में प्रतिभा खोज कर रहा है, जिसके तहत सभी जिलों में प्री-ट्रायल कराया जा रहा है। प्री-ट्रायल के सेलेक्शन के बाद कानपुर के कमला क्लब में कैंप का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। इस क्रम में संडे को सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर यूपीसीए महिला टीम के सेलेक्टर परवेज एहसन ने क्क्ख् खिलाडि़यों का ट्रायल लिया था, जिसमें फ्भ् खिलाडि़यों को सेलेक्ट किया गया है। ये खिलाड़ी कानपुर जाने से पहले क्9 मार्च को सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर जीसीए मेंबर से मिलेंगे। क्क्ख् में फ्भ् का सेलेक्शनगोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी शफीक सिद्दीकी ने बताया कि मंडे को ट्रायल के आधार पर क्क्ख् खिलाडि़यों को सेलेक्ट किया गया है। जिसमें गोरखपुर के क्8, बस्ती के 8, देवरिया के म्, खलीलाबाद के ख् और महराजगंज के एक क्रिकेटर का सेलेक्शन हुआ है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के संकल्प मिश्रा, निखिल प्रताप राव, अभिनव सिंह, अमित निषाद, अभिषेक शुक्ला, प्रिंस शाही, त्रियंबक शुक्ला, शक्ति सिंह, किशन मोहन सिंह, अविनाश शुक्ला, सचिन कुमार शर्मा, राहुल कुमार, बाल कुमार भारती, किशन चौहान, विनायक पांडेय, सूरज कुमार, सुजीत पाठक, अजय प्रताप सिंह, बस्ती के ज्ञानेंद्र चौधरी, सत्येंद्र यादव, अनुराग सिंह, आदर्श पांडेय, फराज अंसारी, मोहित वर्मा, रामेश्वर यादव, अजेय सूर्यवंशी, देवरिया के पीयूष यादव, अभिषेक यादव, अखिलेश यादव, अमरनाथ यादव, शानेहबीब, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, खलीलाबाद के मो। समीर खान, किशन गुप्ता और महराजगंज के अतुलमणि त्रिपाठी का सेलेक्शन हुआ है।