e-ticketing Machine in Bus: अब रोडवेज बसों में होगा कैशलेस सफर
गोरखपुर (ब्यूरो)। परिवहन निगम के अफसरों की मानें तो लखनऊ और गाजियाबाद की तर्ज पर गोरखपुर रीजन में 755 टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीन आ चुकी है। हालांकि अभी मशीन के अंदर किराया और स्टेशन के रूट अपलोड किए जा रहे हैं। इसके बाद गोरखपुर रोडवेज में मशीनों का ट्रायल किया जाएगा। मशीनों के संचालन संबंधी जरूरी प्रक्रिया पूरी होते ही बस कंडक्टर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी रोडवेज के गोरखपुर रीजन के डिपो में पुरानी ई टिकटिंग मशीनों के खराब होने से पैसेंजर्स को मैनुअल टिकट दिए जा रहे थे। मैनुअल टिकटिंग व्यवस्था की वजह से परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसको देखते हुए परिवहन निगम ने हाईटेक एंड्रायड ई टिकटिंग मशीनों की डिमांड की थी। मुख्यालय की ओर से गोरखपुर रीजन को टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीनें मिल चुकी है। पुरानी मशीनों के झंझट से मिला छुटकारा
- पुरानी मशीनों में आए दिन फॉल्ट की समस्या की वजह से कंडक्टर्स को टिकट बनाने में दिक्कत होती थी। - बैंकों के स्मार्ट कार्ड हों या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के अलावा गूगल पे, फोन पे, भीम फोन आदि से पेमेंट हो सकेगा।
- नई ई टिकटिंग मशीनें तेजी से कार्ड को रीड कर लेंगी। इस मशीन में चिप रीडर लगा हुआ है। - अइसकी तकनीकी, मोबाइल तकनीक से भी तेज है। - इससे पहले उपयोग की जा रही मशीनों और नई-टिकटिंग मशीनों में यह एक बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। - वर्तमान में उपयोग की जा रही मशीनों में कार्ड रीडिंग की समस्या थी। - ऐसे में पैसेंजर्स को कार्ड की बजाया टिकट का कैश पेमेंट करना पड़ता था। - हाईटेक तकनीक से लैस ई-टिकटिंग मशीन कार्ड के संपर्क में आते ही उसे रीड करेगी। - वहीं कंडक्टर भी कार्ड से पेमेंट करने वाले पैसेंजर्स को मना नहीं कर सकेंगे। परिवहन निगम प्रबंध निदेशक की ओर से पैसेंजर्स को सफर में बेहतर सुविधा देने के लिए 755 टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीनें मिल चुकी है। अभी मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है। साथ ही कंडक्टर को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। पैसेंजर्स अब कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। - पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर रीजन