कैंसिल कर दें सफर का प्लान, बसों का रहेगा चक्काजाम
- शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे रोडवेज कर्मचारी
- दोपहर दो बजे तक नहीं चलेंगी बसें - करीब 25 हजार पैसेंजर्स होंगे प्रभावित GORAKHPUR: अगर आप आज रोडवेज बस से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल यह प्लान कैंसिल कर दें। क्योंकि रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर रोडवेज प्रशासन से नाराज ड्राइवर्स व कंडक्टर्स बसों का चक्काजाम भी करेंगे। हालांकि दोपहर दो बजे के बाद बसें चलने तो लगेंगी, लेकिन एक साथ बसों के लिए पैसेंजर्स इकट्ठा हो जाने से सफर करना आसान नहीं होगा। 25 हजार पैसेंजर होंगे प्रभावितगोरखपुर रोडवेज डिपो में कुल 182 बसें हैं। इनमें से 96 बसें रोडवेज की हैं जबकि 86 बसें अनुबंधित हैं। इन 182 बसों में रोजाना करीब 15 हजार से अधिक पैसेंजर्स सफर करते हैं। इसके अलावा राप्तीनगर डिपो पर भी कुल 96 बसें हैं। जबकि अन्य डिपो से रोजाना आने वाली संख्या इससे काफी अधिक है। ऐसे में रोजाना रोडवेज बसों से 20-25 हजार पैसेंजर सफर करते हैं, लेकिन कर्मचारियों की इस हड़ताल से शुक्रवार को 25 हजार पैसेंजर्स का सफर प्रभावित होगा। ऐसे में सिटी में बेखौफ चल रही डग्गामार बसें, ट्रैवलर और प्राइवेट टैक्सियों की चांदी रहेगी। रोडवेज और कर्मचारियों की इस लड़ाई में पैसेंजर्स तो पीसे जाएंगे लेकिन पा्रइवेट साधन वाले खूब कमाई करेंगे।