- पूर्व कमिश्नर के निर्देश पर रोडवेज बस स्टेशन रोड पर बना था डिवाइडर

- ड्राइवर दोबारा बीच सड़क पर बसें खड़ी कर दोनों ओर सड़क कर रहे हैं जाम

- डिवाइडर तोड़ने वालों पर एफआईआर कराने का भी था आदेश

GORAKHPUR: रोडवेज कर्मचारियों की मनमानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस वजह से रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क पर फिर पहले की तरह जाम लगने लगा है। वजह है यहां बने डिवाइडर को तोड़ दिया जाना। जाम के कारण पब्लिक को हो रही दिक्कतों को देखते हुए तत्कालीन कमिश्नर ने यहां डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने बसों को बस स्टेशन कैंपस में खड़ा कर सवारी भरने का भी निर्देश दिया था। लेकिन जाते ही रोडवेज बस चालकों ने सभी निर्देशों को रौंद डाला। आलम यह है कि उन्हीं डिवाडर पर चढ़ाकर बसें खड़ी की जा रही हैं। हर वक्त कंडक्टर और ड्राइवर रोड पर बसें खड़ी कर सवारी भरते नजर आ रहे हैं।

जाम में फंसने के बाद तत्कालीन कमिश्नर ने सड़क के बीच में लोहे का परमानेंट डिवाइडर लगवाया था। एसएसपी ने रोडवेज बसों के चलते जाम लगने पर जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

वर्जन

Posted By: Inextlive