साढ़े छह करोड़ से जाम का काम तमाम
- आजाद चौक और नौसड़ चौराहे का होगा चौड़ीकरण, दुरुस्त होंगी कई सड़कें
GORAKHPUR: जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चौराहों के चौड़ीकरण किए जाने की योजना में दो और चौराहों का नाम जुड़ गया है। नगर निगम जल्द ही नौसड़ और आजाद चौक चौराहा के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने जा रहा है। 6.5 करोड़ की अवस्थापना निधि से दोनों चौराहों के चौड़ीकरण के साथ ही 10 और सड़कों के निर्माण का कार्य किया जाएगा। चौराहा चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ने टेंडर भी निकाल दिया है। नगर निगम अवस्थापना निधि से छह करोड़ खर्च करेगा, जिसमें 96 लाख रुपए नौसड़ और आजाद चौक के सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगा। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बताया कि 77 लाख रुपए की लागत से आजाद चौक और 19 लाख रुपए की लागत से नौसड़ चौराहे के चौड़ीकरण होगा। इन सड़कों की बदलेगी सूरत- 45 लाख की लागत से गोलघर में इंदिरा तिराहे से वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा
होते हुए सिटी मॉल तक - 60 लाख रुपये से मोहद्दीपुर आरकेबीके के सामने से हाईडिल कॉलोनी होते हुए चारफाटक की जर्जर सड़क बनेगी - 42 लाख से बेतियाहाता में हनुमान मंदिर से मुंशी प्रेमचंद पार्क तक- 60 लाख रुपए की लागत से इस्माइलपुर से साहबगंज तक
- 51 लाख रुपए की लागत से साकेत नगर की सड़क - 56 लाख रुपए की लागत से जंगल सालिकराम की प्रमुख सड़क - 52 लाख रुपए की लागत से गोरखनाथ ओवरब्रिज से पथरकट रोड - 55 लाख रुपए की लागत से झरना टोला की सड़क - 45 लाख रुपए की लागत से दाउदपुर की सड़क - 53 लाख रुपए की लागत से रामप्रीत चौराहे की सड़क अवस्थापना निधि से यह कार्य होने जा रहे हैं। दो चौराहे के चौड़ीकरण का टेंडर निकाल दिया गया है। चार से पांच माह में यह कार्य पूरे हो जाएंगे। सुरेश चंद्र, चीफ इंजीनियर, नगर निगम