- मानबेला और झुगियां एरिया को जोड़ने वाली प्रमुख रोड का बुरा हाल

- डेली करीब डेढ़ लाख लोग गुजरते हैं रोड से, दर्जनों कॉलोनियों के लोगों को परेशानी

GORAKHPUR: मानबेला को झुंगिया से जोड़ने वाला और दर्जनों कॉलोनियों के लोगों को अन्य कॉलोनियों तक पहुंचाने वाला रोड की हालत ऐसी है कि रोड़े ही रोड़े नजर आते हैं। रोड पर पड़े रोड़ों की वजह से लोगों की राह तो मुश्किल हो ही रही है, हादसे भी हो रहे हैं। नगर निगम इस रोड को अवस्थापना निधि से बनाने की बात करता है लेकिन रोड निधि से होने वाले कार्यो में शामिल नहीं हो पाती। जिम्मेदारों की गलती से अब भी अवस्थापना निधि के कार्यो में इस रोड का चयन नहीं हो सका है।

बढ़ा है आवागमन

बताते हैं कि पहले यह रोड केवल मोहल्ले वालों के लिए थी लेकिन जबसे नकहा ओवरब्रिज बना है, इस पर आवागमन भी बढ़ गया है। अब महराजगंज की तरफ से आने वाले लोग इसी रोड से होकर जेल बाइपास पर जाते हैं और वहां से सीधे ओवरब्रिज पर चढ़ जाते हैं। वहीं गोरखनाथ से मेडिकल कॉलेज, महराजगंज या पिपराइच की तरफ जाने वाले लोग भी इसी रास्ते से जाते हैं। इस तरह कम से कम एक से डेढ़ लाख लोग रोज इस रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन इसका हाल जानने वाला कोई नहीं है।

इस एरिया के लोग गुजरते हैं रोड से

मोहल्ला जनसंख्या

करीम नगर 2000

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी 3000

रेल बिहार 5000

राप्तीनगर-4 10000

बरफखाना 2000

जंगल महुआ 3000

हमीदपुर 1000

फत्तेपुर 1500

मानबेला 3000

झुंगिया 2000

कॉलिंग

रोड खराब होने से बहुत अधिक परेशानी होती है, इसके लिए एक नहीं बल्कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों को कंप्लेन किया जा चुका है। लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिलता है। तीन साल से रोड गड्ढों में बदल गई है।

चंदू पासवान, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड नं 9 चरगांवा

स्थिति यह है कि तीन किमी लंबी इस रोड पर गिट्यिों की वजह से रोज तीन-चार लोग गिरकर घायल होते हैं। रात में हालत यह होती है कि यदि आस-पास के लोग हेल्प न करें तो रोड पर गिरने वाले यूं ही पड़े रहेंगे।

- महेंद्र प्रताप सिंह, रिटायर्ड रेलकर्मी

वर्जन

Posted By: Inextlive