अब गोरखपुर रीजन के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. पैसेंजर्स को राजधानी बस से दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके लिए गोरखपुर रीजन को 16 बसों की सौगात मिली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ये बसें रीजन के सभी डिपो से संचालित की जाएंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पूर्व लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया है। राजधानी बस सेवा शुरू होने से दिल्ली के लिए जाने वाले पैसेंजर्स की राह आसानी हो जाएगी। हालांकि, अभी किराया तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बसें एक-दो दिन में बेड़े में शामिल की जा सकती हैं। इसके बाद राजधानी बस सेवा शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 73 बसें


प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों से देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी बस सेवा शुरू की गई। प्रदेश में 73 बसों के साथ ही गोरखपुर रीजन के सभी डिपो को 16 बसों की सौगात मिली हैं। बताया जा रहा है कि इसमें गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती डिपो को दो-दो बसें मिली हैं। बसों को लाने के लिए एक दिन पहले ही ड्राइवर्स को रवाना कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार यह बसें कल तक बेड़े में शामिल कर ली जाएंगी। इसके बाद किराया और समय का निर्धारण किया जाएगा। यह राजधानी बसें दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी। बस सेवा बहाल होने से दिल्ली के लिए जाने वाले पैंसजर्स का सफर आसान हो जाएगा। सुविधाओं से लैस है बस

बस एसी, मोबाइल चार्जिंग, पंखों व हाई क्वालिटी सीट के साथ ही बेहतरीन सुविधाओं से पूरी तरह लैस है। हालांकि समचार लिखे जाने तक बस गोरखपुर नहीं पहुंच सकी थी। बावजूद इसके परिवहन निगम के अफसर बस का रूट, किराया और समय तैयार करने में जुट गए हैं। इसके अलावा बस सेवा शुरू होने से विभाग में भी उत्साह का माहौल है। अब गोरखपुर को भी राजधानी बस सेवा से जोड़ा जा रहा है। बस सेवा शुरू होने से पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मिलेगी। - पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive