पीएम मोदी के आगमन को लेकर गोरखपुर सजकर तैयार है. अब से बस कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से सीधे गीता प्रेस जाएंगे और शिवपुराण व नेपाली शिवमहापुराण का विमोचन कर गीताप्रेस के शताब्दी समारोह का समापन करेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद गोरखपुर जंक्शन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ ही स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो गोरखपुर जंक्शन पर जाएंगे। इसके पहले 1973 में बाराबंकी-समस्तीपुर रूट के आमान परिवर्तन की आधारशिला रखने इंदिरा गांधी गोरखपुर आई थीं, जिसके 50 वर्ष बाद अब मोदी पुनर्विकास की आधारशिला रख पूर्वोत्तर रेलवे के विकास की गति का मार्ग प्रशस्त करेंगे। लुभा रही खूबसूरती
जिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा, उसे दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। साथ ही पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह बनाए गए मंच पर कलाकारों की ओर से लोक नृत्य प्रदर्शित किया जा रहा है। रेलवे जीएम ऑफिस के पास फरुआही, टाउन हॉल पर मयूर डांस, इंदिरा बाल विहार पर आजमगढ़ का प्रसिद्ध धोबिया डांस तो वहीं काली मंदिर पर गोरखपुर के कलाकार लोक नृत्य कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive