GORAKHPUR: आखिर वह दिन आ ही गया, जिसका सभी गोरखपुरवासियों को पिछले कुछ दिनों से बेसब्री से इंतजार था। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सरजमीं पर कदम रखेंगे। इसके साथ ही शहर के विकास को एक नई दिशा मिल जाएगी। अरसे से बंद पड़े फर्टिलाइजर को जहां ऑक्सीजन मिलेगा, वहीं गंभीर से गंभीर बीमारियों से बेहाल पूर्वाचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स की सौगात मिलेगी। प्रशासन की ओर से पीएम के वेलकम की सारी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट पर जहां सूबे के मुखिया अखिलेश यादव पीएम का वेलकम करेंगे, वहीं गोरखनाथ मंदिर और फर्टिलाइजर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है।

चमाचम हुई सड़कें

पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर उतरकर वहां एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रैली स्थल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह बाई रोड मंदिर जाएंगे। इस रूट को जिम्मेदारों ने चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फर्टिलाइजर से लेकर गोरखनाथ मंदिर के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं सड़क के दोनों ओर कब्जा करने वालों को भी उखाड़ फेंका गया है। रोड के आसपास का सफाई व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त करा दी गई है। वहीं डिवाइडर को भी रंग-रोगन कर प्रॉपर कराकर चमका दिया गया है।

Posted By: Inextlive