राजभाषा के प्रयोग व प्रसार में एनईआर अव्वल
- एनई रेलवे के यांत्रिक विभाग में हुई कार्यान्वयन समिति की बैठक
- मुख्य राजभाषा अधिकारी ने दिया-रेलवे में हिंदी यूनीकोड में काम करने का निर्देश GORAKHPUR: एनई रेलवे के यांत्रिक विभाग में गुरुवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह ने की। सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय रेल स्तर पर एनईआर राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में अपनी श्रेष्ठता बनाए हुए हैं, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि हिंदी प्रगति के क्षेत्र में हम जिस शिखर पर पहुंच चुके हैं। उसमें किसी प्रकार की कोई गिरावट न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों में लगे कंप्यूटरों में हिंदी यूनीकोड को सक्रिय करें। इस संबंध में अगर जरूरत पड़े तो संबंधित कर्मचारी को राजभाषा विभाग में ट्रेनिंग दिलाए।एनईआर के सभी काम क्षेत्र हिंदी में
इसके पूर्व उप मुख्य राजभाषा अधिकारी व उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमएन दूबे ने कहा कि एनईआर का संपूर्ण कार्य क्षेत्र हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है। इससे यहां के रेल कर्मियों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है। दूबे ने कहा कि राजभाषा हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए इस वर्ष एनईआर को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड मिला है, जो इस रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी बी डुंगडुंग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जबकि, धु्रव कुमार श्रीवास्तव ने बैठक का समन्वयन किया।