उड़ती रहीं अफवाहें, नोट लिए भागते रहे लोग
- प्रधानमंत्री की अपील के बाद घर से निकल एटीएम की तरफ भागे लोग
- व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए उड़ती रही अफवाहें, रातभर मची रही अफरातफरी GORAKHPUR: अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने की जानकारी हुई तो लोगों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए उड़ती अफवाहों ने आग में घी का काम किया। रह-रहकर आती तरह-तरह की अफवाहों से लोग पागल से हो गए। कोई कहता कि अब पुराने नोट कागज की रद्दी हो गए तो कोई कहता कि देश में इमरजेंसी लागू हो गई है। हर अफवाह पर लोग अपने परिचितों को कॉल कर व अन्य माध्यम से पूछते रहे कि असली हालात क्या हैं। शेयर होने लगी सूचनाएंजैसे ही नोट के संबंध में कोई एक सूचना व्हाट्सएप पर किसी को मिलती वह तुरंत ही उसे अपने परिचित को फॉरवर्ड कर दे रहा था। इस तरह कुछ ही देर में ऐसी सूचनाएं सैकड़ों, हजारों लोगों तक पहुंच जा रही थी। फिर लोग उसे कंफर्म करने के लिए भी एक-दूसरे से बात कर रहे थे। इस तरह कोई भी सूचना वह सही हो या गलत, थोड़ी ही देर में हर एक तक पहुंच रही थी।
यह रही हालत- लोगों ने अपने वॉट्सएप ग्रुप में सूचनाएं शेयर करनी शुरू कर दीं।
-जो लोग घरों में थे, उन्होंने बाजारों में मौजूद अपने खास लोगों को फोन कर बताना शुरू किया। - खबर टीवी पर आते ही शहर के दुकानदारों ने 500 और 1000 के नोट लेने बंद कर दिए। - एटीएम के सामने कतार लगाए लोग अपने-अपने ढंग से फैसले की समीक्षा कर रहे थे।