ये चोर कहां से आते हैं साहब
- दुकानों, मकानों के रोजाना तोड़ रहे ताला
- पुलिस कर रही गश्त, चोर कर रहे पस्त GORAKHPUR: जिले में चोरी की वारदातें रोकने में पुलिस की नाकामी सामने आई है। शहर से लेकर देहात तक रोजाना चोर किसी न किसी मकान-दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए का माल उड़ा दे रहे हैं। रात दो बजे तक गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शातिर चोरों ने पस्त कर दिया है। ताजा वाकये में बरसात की रात में पुलिस को ठेंगा दिखा रहे चोरों ने कैंट एरिया के रानीडीहा में ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल उड़ा दिया। वहीं, गोला एरिया के भैंसड़ा गांव में दुकान और मकान का ताला तोड़कर जेवरात, नकदी और सामान उठा ले गए। तोड़ डाले आठ तालेकैंट एरिया के रानीडीहा चौराहे पर रविवार देर रात स्वरूप कुमार के शगुन ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार नकदी, 12 किलो चांदी चुरा लिया। लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे तो दुकान में लगी एलसीडी और सीसी कैमरों को तोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड बचाने के लिए डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर उठा ले गए। रात में तीन बजे मकान मालिक ने ज्वेलर को सूचना दी। ज्वेलर ने खोराबार पुलिस को बताया तो कैंट क्षेत्र का मामला बताकर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया।
आराम से पहुंचे चौकी प्रभारी, सिपाही ज्वेलरी शॉप मालिक पीपलडाला, कूड़ाघाट निवासी स्वरूप पुलिस के रवैये से परेशान रहे। उन्होंने सौ नंबर पर भी कई बार कॉल किया। फोन न उठने से वह परेशान हो गए। परेशान होकर उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी को सूचना दी। सुबह करीब सात बजे एसआई दो सिपाहियों के साथ दुकान पर पहुंचे। 100 मीटर पर सोते हैं पुलिस कर्मचारी ज्वेलरी शॉप से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक पुलिस पिकेट है। यहां रात में दो कांस्टेबल सोते हैं। उस जगह से पूरे चौराहे की निगरानी की जा सकती है। पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि रात में चार-पांच लोग दुकान के बाहर खड़े थे। अन्य लोग भीतर खटर-पटर कर रहे थे। लेकिन डर की वजह से वह शोर मचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। चोरों के जाने के बाद दुकान मालिक को मोबाइल पर सूचना दी। गोला एरिया में भी लाखों की चोरीशहर के अलावा देहात एरिया में भी चोर उत्पात मचा रहे हैं। रविवार देर रात ही चोरों ने गोला के भड़सड़ा में दुकान और मकान के ताले तोड़कर 52 हजार नकदी और लाखों रुपए की ज्वेलरी, लैपटॉप, कंप्यूटर का सामान उठा ले गए। दीपगढ़ निवासी अरुण सिंह ने गोला- बड़हलगंज रोड पर भड़सडा में नेशनल आटो पार्ट नाम से दुकान खोली है। दुकान की ऊपरी मंजिल पर बड़हलगंज के परसिया निवासी विनय कुमार मिश्र किराएदार हैं। दूसरे मकान में अरुण सिंह भी निवास करते हैं। रविवार रात दुकान और मकान में ताला बंद था। रात में मौका देखकर चोरों ने दुकान में रखा 12 हजार नकदी और सामान समेट लिया। अरुण सिंह के कमरे में घुसकर 35 हजार, नकद तीन लाख की ज्वेलरी बटोर ली। इसके अलावा विनय के कमरे से पांच हजार नकदी, लैपटॉप सहित कई सामान उठा ले गए। सोमवार की सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई।
ना-मुमकिन हुआ चोर पकड़ना शहर से लेकर गांव तक चोर रोजाना पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस किसी बड़े गैंग को नहीं पकड़ पा रही है। आलम है कि दो घंटे के लिए भी लोग अपना मकान खाली नहीं छोड़ना चाहते हैं। रात में पहरेदारी के दावे करने वाली पुलिस के अभियानों को चोर चोट पहुंचा रहे हैं। हाल के दिनों में हुई बड़ी वारदातें08 अगस्त: कैंट एरिया के रानीडीहा में ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार नकदी और 12 किलो चांदी उड़ा दिया। गोला एरिया के भड़सड़ा में दुकान और मकानों से लाखों रुपए का माल उठा ले गए।
02 अगस्त: गोला एरिया के बेवरी निवासी राजकुमार के घर में चोरी, 29 हजार नकदी और लाखों रुपए की ज्वेलरी चोर ले गए। 01 अगस्त: कैंट एरिया के गोलघर में चोरों ने टीवी शोरूम में सेंध लगाई। रोशनदान की जाली तोड़कर घुसे चोरों ने वेद प्रकाश की दुकान से तीन लाख नकदी, मोबाइल और कंप्यूटर मॉनीटर सहित करीब पांच लाख रुपए का सामान उड़ा दिया। 31 जुलाई: गोला के गोपालपुर में मनसा ज्वेलर्स में दूसरी बार चोरी, 70 हजार नकदी और ज्वेलरी चोर ले गए। 30 जुलाई: गोला एरिया के डड़वा चौराहे पर रिटायर सैनिक सुरेश के घर में चोरी, बंदूक-नकदी और लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर चोर फरार हो गए। दूसरे दिन लावारिस हाल बंदूक बरामद हुई। 21 जुलाई: गोपालपुर स्थित मनसा ज्वेलर्स में चोरी, ज्वेलरी सहित लाखों रुपए का सामान चोरों ने समेट लिया।