-व्यापारी की हत्या कर लूट का मामला

-सभी टीमों के साथ बैटकर सूचनाओं पर मंथन

-हत्या और लूट में उलझी है पुलिस, टीमों के अलग-अलग तर्क

GORAKHPUR: घी, तेल व्यापारी चंद्र प्रकाश टिबड़ेवाल की हत्या व लूट के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं। हत्यारों के न पकड़े जाने से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। वहीं, पुलिस अफसर भी बेचैन हैं। उधर, एसटीएफ ने घटना से पर्दा उठाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। एसटीएफ की मानें तो अभी कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

कोतवाली के दीवान बाजार में पिछले गुरुवार रात घी, तेल व्यापारी चंद्र प्रकाश की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने दस लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद पहुंचे आईजी मोहित अग्रवाल ने पर्दाफाश के लिए टीमें गठित कर दी थी, लेकिन तीन टीमें मिलकर भी अभी कुछ खास सुराग हासिल नहीं कर सके हैं। तीनों टीमें साथ बैठकर सूचनाओं को साझा कर काम शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। उधर, जांच में जुटी एसटीएफ ने भी जांच तेज कर दी है। आईजी लगातार इस प्रकरण की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। वहीं, सीएम कार्यालय और डीजीपी भी घटना को लेकर ऑनलाइन है। हत्यारों को पकड़ पाने में फेल पुलिस ने अफसरों की भी बेचैनी बढ़ा दी है। अफसर भी अब लगातार मीटिंग कर जल्द खुलासा का दबाव बना रहे हैं।

Posted By: Inextlive