- एसएसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश

GORAKHPUR: होली में कच्ची शराब की बिक्री हर हाल में रोकने का निर्देश एसएसपी ने दिया। सोमवार को निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं पर भी शराब बिकती मिली तो थानेदार भी जिम्मेदार होंगे। एसएसपी के तेवर से सहमे थानेदारों ने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी। चिलुआताल एरिया के मानीराम में कच्ची शराब के अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी की। भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया। उधर अंग्रेजी शराब की बोतल देखकर सरहरी चौकी पर तैनात सिपाहियों की नीयत डोल गई। महंगी दारू की लालच में सिपाहियों ने एक युवक को तीन घंटे परेशान किया। थानेदार के हस्तक्षेप करने पर युवक घर जा सका।

पुलिस के पहले भाग निकले कारोबारी

चिलुआताल एरिया के बालापार- टिकरिया रोड स्थित महुआतर रेलवे गेट से सटे कच्ची का कारोबार खूब होता है। अवैध कारोबार के चलते रोजाना शाम होते ही पियक्कड़ों का जमघट लग जाता है। राहगीरों के साथ मारपीट की घटनाएं होती हैं। शिकायत करने के बावजूद चिलुआताल पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। सोमवार को पुलिस अचानक हरकत में आ गई। सिक्टौर, महुआतर और मानीराम में दबिश देकर दो दर्जन से अधिक भट्ठियों को पुलिस ने नष्ट किया। 100 लीटर से अधिक शराब बरामद करते हुए पांच कुंतल महुआ-लहन नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले कारोबारी ताला लगाकर भाग गए।

बॉक्स

जब अंग्रेजी शराब देख डोल गया सिपाहियों का मन

अंग्रेजी शराब की बोतल देखकर सिपाहियों की नीयत डोल गई। दारू हड़पने के लिए सरहरी चौकी पर तैनात सिपाहियों ने एक युवक को तीन घंटे परेशान किया। उसका कसूर था कि वह अंग्रेजी शराब खरीदकर घर ले जा रहा था। सोमवार को मिरचाईन टोला निवासी एक युवक शहर आया। उसने करीब 3600 रुपए की तीन बोतल अंग्रेजी शराब खरीदी। वह घर लौट रहा था। तभी सरहरी चौकी पार तैनात सिपाहियों ने उसे चेकिंग के बहाने रोक लिया। चालान करने की धौंस देकर शराब छीन ली। युवक को चौकी में बंद कर दिया। वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परेशान हाल लोगों ने एसओ को जानकारी दी। सिपाही को फटकारते हुए एसओ ने युवक को छोड़ने को कहा। लोगों ने एसओ को बताया कि करीब पांच साल से सिपाही गुलरिहा थाना में तैनात है। आए दिन वह लोगों को बेवजह परेशान करता है।

वर्जन

जिले में कच्ची का कारोबार पूरी तरह से बंद कराने को कहा गया है। सभी थानेदारों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। कहीं पर कच्ची शराब बिकने की शिकायत मिली तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अनंत देव, एसएसपी

Posted By: Inextlive