ट्रैफिक जाम हटाने को यातायात सलाहकार ने शुरू किया काम
- दो दिन समझाने के बाद नहीं माने तो की जाएगी कार्रवाई
GORAKHPUR: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जबरदस्त अभियान चलाने की तैयारी में है। ट्रैफिक सलाहकार की मदद से पुलिस अतिक्रमण हटाकर आवागमन को सुगम बनाएगी। पहले चरण में चिन्हित किए गए बाजारों में यह अभियान चलेगा। इसके पहले दो दिन यातायात सलाहकार लोगों को समझाकर अतिक्रमण हटाने को कहेंगे। इस पर भी बात न बनी तो चिन्हित जगहों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को शाम रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। तय हुई है सबकी जिम्मेदारीआईजी जोन मोहित अग्रवाल ने जाम की समस्या से निपटने के लिए नया प्रयोग शुरू किया है। जोन भर में जाम वाली जगहों को चिन्हित करके जाम लगने के कारणों का पता लगाने को कहा है। इसके तहत कम से कम चार जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। इन जगहों पर यातायात सलाहकारों की मदद से पुलिस अतिक्रमण हटवाएगी। दोबारा जाम लगने पर यातायात सलाहकार पुलिस अधिकारियों को सूचना देंगे। लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यहां चलाया जाएगा अभियान चौरीचौराकस्बे में अतिक्रमण हटा दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण न होने देने के लिए ट्रैफिक पुलिस, पुलिस और यातायात सलाहकार नजर रखेंगे। जगह-जगह आटो खड़े होने से जाम लग जाता है। इसलिए सीओ चौरीचौरा और एसओ आटो के लिए जगह चिन्हित करेंगे।
गोलघर मार्केट में दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर नहीं रखेंगे। अतिक्रमण हटाने वाली जगहों पर दोबारा इनक्रोचमेंट हुआ तो उनकी जिम्मेदारी होगी। दुकानों के सामने दुकानदार अपने और स्टॉफ का वाहन खड़ा करने के बजाय निर्धारित पार्किंग स्थलों में जमा कराएंगे। स्कूली बसों को गोलघर में आने जाने से रोका जाएगा। स्टेशन रोड स्टेशन रोड पर नगर निगम की दोनों ओर की दीवार तोड़ी जाएगी। इस दीवार के भीतर ठेले, खोमचे लगाने की अनुमति होगी। उसके आगे लाइन से आटो खड़े करने पर ट्रैफिक की प्रॉब्लम नहीं होगी। अवैध टेंपो स्टैंड को बंद कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी। असुरन चौराहा। मेडिकल रोड और पिपराइच रोड पर दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान हटाया जाएगा। दुकानदारों से कहा जाएगा कि वह खुद से सामान हटा लें। सड़क किनारे पीली पट्टी बनाकर गाडि़यों के खड़े करने की जगह निर्धारित होगी। गिरधरगंजगिरधरगंज में सब्जी मंडी होने से रोजाना शाम को जाम लग जाता है। इसलिए ठेला, खोमचा सहित अन्य दुकानों को सड़क से दूर रखा जाएगा। लाइन बनाकर उनके लिए जगह निर्धारित किया जाएगा। इस इलाके ट्रैफिक सलाहकार दो दिन लोगों को जागरूक करेंगे।
अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के पहले लोगों को मौका दिया जाएगा। दो दिन लोगों को जानकारी दी जाएगी। जाम से निजात के उपाय दुकानदारों को बताए जाएंगे। इसके बाद पुलिस सख्ती से पेश आएगी। - रामलाल वर्मा, एसएसपी