गोरखपुर पुलिस : 6 माह में हिस्ट्रीशीट खोलने का शतक, पिपराइच पुलिस ने खोली सबसे अधिक हिस्ट्रीशीट
गोरखपुर (ब्यूरो)।गौर करने वाली बात यह है कि एक जनवरी से लगाए 23 मई तक यानी 6 माह में गोरखपुर पुलिस ने 102 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर शतक जमाया है। हिस्ट्रीशीट खोले जाने के बाद अब इन बदमाशों की निगरानी के लिए बीट पुलिस की डयूटी लगाई गई है।पिपराइच पुलिस ने खोली सबसे अधिक हिस्ट्रीशीटए टाइप हिस्ट्रीशीट खोलने के मामले में सबसे आगे पिपराइच थाने की पुलिस रही है। पिपराइच के 10 बदमाशों की हिस्ट्रशीट खोली गई है। इसी तरह दूसरे नंबर चौरीचौरा ने 9 बदमाशों को दूराचारी बनाया है। वहीं तीसरे नंबर चिलुआताल पुलिस ने 7 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है।अवैध संपत्ति की जाएगी चिन्हित
ए टाइप हिस्ट्रीशीट खोलने तक ही पुलिस सीमित नहीं रहेगी। ऐसे बदमाश जो समाज में खौफ दिखाकर पैसा या जमीन अर्जित करते हैं। उनकी अवैध संपत्ति भी चिन्हित की जा रही है। अवैध संपत्ति चिन्हित कर पुलिस आगे चलकर उसे सीज करने की भी कार्रवाई कर सकती है। हिस्ट्रीशीटर यानी दूराचारी बनने के बाद बदमाशों में हलचल मच गई है। कई बदमाश अच्छे काम करने लगे हैं। जिससे उनकी रिपोर्ट अच्छी लगे। पिछले साल थे 1500 हिस्ट्रीशीटर
पिछले साल तक गोरखपुर में सभी थानों में मिलाकर कुल 1500 से अधिक हिस्ट्रीशीटर थे। जिनकी निगरानी थाने की पुलिस करती है। इस साल छह माह में कुल 102 हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिसके बाद दूराचारियों की संख्या बढ़कर अब 1600 से अधिक हो गई है। थाने में खोली गई हिस्ट्रीशीटथाना खोली हिस्ट्रीशीट कैंट 05सिकरीगंज 01सहजनवां 04कोतवाली 03हरपुर बुदहट 01गगहा 06रामगढ़ताल 01शाहपुर 04बेलघाट 06चौरीचौरा 09कैंपियरगंज 04बेलीपार 06पिपराइच 10गुूलरिहा 09चिलुआताल 07पीपीगंज 03गीडा 04
खोराबार 03उरुवा बाजार 04खजनी 01झंगहा 03राजघाट 02गोला 01बड़हलगंज 05अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। जो भी एक्टिव बदमाश हैं, उन्हें चिन्हित कर उनकी अपराध के हिसाब से हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। ताकि उनकी प्रॉपर निगरानी हो सके।डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी