बलवाइयों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने दागी गोली
- पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण का रिहर्सल
- पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने सीखे गुर GORAKHPUR: जिले में बलवाइयों को पुलिस पल भर में धूल चटा देगी। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दंगा फैलने पर उपद्रवियों को काबू करने के टिप्स सीखे। मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बलवाइयों के बेकाबू होने पर सायरन बजा तो पुलिस दौड़ पड़ी। दंगे हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान कई बलवाई घायल हो गए। पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें लगी। बजा सायरन, दौड़ी पुलिसमंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में अचानक अमला जुटा। एसएसपी, एसपी, सीओ और सभी थानों के एसओ और एक-एक एसआई पहुंचे। एलआईयू से मिली रिपोर्ट पर बवाल होने की संभावना के मद्देनजर पुलिस अधिकारी आपस में मंथन कर रहे थे। तभी अचानक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोग पहुंच गए। पुलिस ने उनको समझाकर रोकने की कोशिश की तो भीड़ भड़क उठी। लोगों के ईट-पत्थर चलाने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो उपद्रवियों ने सरकारी भवन में आग लगा दी। पुलिस ने पानी की बौछार करके स्थिति संभालने की कोशिश की। दंगाइयों के उग्र होने पर पुलिस ने गोलियां दागकर उनको काबू किया।
हर बिंदु पर दी गई जानकारी
रिहर्सल में पुलिस ड्रील मैन्युल के अनुसार दंगारोधी उपकरण लेकर पुलिस पहुंची थी। सीओ पुलिस लाइन अशोक पांडेय ने दंगा से निपटने की ट्रेनिंग दी। वाहन चेकिंग के लिए बैरियर लगाने, पुलिस के खड़े होने, तलाशी लेने, असलहों के इस्तेमाल, दबिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, अपराधियों के छिपने वाली जगह की भौगोलिक जानकारी, बदमाशों के पास मौजूद हथियार, उन तक पहुंचने के रास्तों सहित कई बिंदुओं पर विधिवत चर्चा की गई। रिहर्सल के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश एसएसपी अनंत देव ने दिया। इस दौरान एसपी सिटी हेमराज मीणा, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह, सीओ गोरखनाथ डीएन शुक्ला सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। डीजीपी के निर्देश पर रिहर्सल का कार्यक्रम हुआ। एक डेमो करके पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पुलिस के पास मौजूद उपकरणों की जांच पड़ताल की गई। कुछ कमियां मिलीं जिनको दूर करने का निर्देश दिया गया। अनंत देव, एसएसपी