- खोराबार एरिया में मकान तो चौरीचौरा एरिया में खंगाल डाला दुकान

- सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हर बार की तरह कहा, जल्द हो जाएगा खुलासा

GORAKHPUR: ठंड बढ़ने के साथ ही इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। यह ठंड सभी को समान रूप से लग रही है लेकिन तनख्वाह लेकर ड्यूटी करने वाली पुलिस ठंड में ठंडी पड़ गई है और चोर एक्टिव हो गए हैं। पुलिस गश्ती और यूपी 100 की सक्रियता के पुलिसिया दावों को गुरुवार की रात चोरों ने फिर आइना दिखाया। खोराबार एरिया में मकान तो चौरीचौरा में दुकान खंगाल डाला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हमेशा की तरह दावा किया कि चोर जल्द पकड़ लिए जाएंगे। यह अलग बात है कि अभी तक हुई चोरियों में गिने-चुने ही मामले हैं, जिनमें चोर पकड़े गए या माल बरामद हुआ।

समेट ले गए माल

खोराबार एरिया के शिवपुर चौराहे पर महेश पटेल का मकान है। वह पूरे परिवार के साथ गुजरात रहते हैं। घर में ताला बंद था। गुरुवार की रात चोरों ने छत के रास्ते सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हो गए। आलमारी में रखा 9 हजार नकदी समेत डेढ़ लाख रुपये का जेवरात ले उड़े। इसके बाद चोर मकान के बगल में स्थित रघुनाथपुर के रहने वाले लालमन प्रसाद के किराने की दुकान में पीछे के रास्ते घुस कर 8 हजार नकद समेत 15 हजार का सामान लेकर फरार हो गए। सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी हु‌ई्र। उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसी क्रम में चौरीचौरा के बघाड़ के रहने वाले राजमन चौरसिया की चौराहे पर ही हार्डवेयर की दुकान है। शाम के समय वह दुकान बंदकर घर लौट गए। रात में चोर उनकी दुकान के पीछे लगे फाटक को तोड़कर अंदर घुस गए। काउंटर में रखा 5 हजार कैश व करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिए। सुबह दुकान पर पहुंचे तो दरवाजा टूटा देख उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में खोराबार व चौरीचौरा थानेदार ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive