-राजेंद्र नगर में दो घंटे के भीतर छह दुकानों में चोरी

- सेंध लगाकर समेटा माल, तोड़फोड़ करके हुए फरार

- दो सौ मीटर की दूरी पर रहता है यूपी-100 का वाहन

- एक पखवारे में तीन जगहों पर चोरी, लूटपाट की वारदातें

GORAKHPUR: जीहां, आप जागते रहिए, क्योंकि गोरखपुर की पुलिस सो रही है। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाएं इस बात की पूरी तरह से तस्दीक करती हैं। पिछले एक पखवारे में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। बुधवार देर रात तो हद ही हो गई जब बदमाशों ने गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर में आधा दर्जन दुकानों पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोर लाखों रुपए की नकदी और गहने समेट ले गए, साथ ही दुकानों में तोड़फोड़ भी की। विडंबना यह रही कि दो सौ मीटर की दूरी पर खड़ी यूपी-100 के वाहन में तैनात पुलिस कर्मचारियों को भनक नहीं लगी। गश्त पर निकली थाने की पुलिस भी चोरी से अंजान बनी रही। गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर पुलिस हरकत में आई। एसपी सिटी ने मौका मुआयना करके चोरों को पकड़ने का निर्देश दिया।

दो घंटे, छह चोरियां

1- सुधीर कुमार यादव के म्यूजिक गैलरी की दुकान शटर तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के मोबाइल और 50 हजार नकदी पर हाथ साफ किया।

2- अजय कुमार मिश्रा की हीरा हेयर ड्रेसर की शॉप में दुकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर चोर घुसे, कैश बाक्स में रखी पांच हजार नकदी समेट लिया। दुकान में लगी एलइडी टीवी सहित कई सामान तोड़कर दुकान के पीछे फेंक दिया।

3- गुल मोहर सर्राफ की पंजाब आर्नामेंट्स शॉप में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने तीन हजार रुपए नकद, एलइडी टीवी तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उसका डीवीआर उठा ले गए।

4- धनजंय सिंह की प्रिया ऑटो सेंटर में दुकान का शटर रॉड से उठाकर कैश बॉक्स में रखी दो हजार रुपए नकद और कुछ पा‌र्ट्स उठा ले गए।

5- उदय प्रताप सिंह के कौशिक कलेक्शन सेंटर शॉप में शटर तोड़कर चोरों ने करीब सवा दो हजार रुपया बटोर लिया।

6- अंबे मेडिकल स्टोर्स का शटर तोड़कर चोरों ने चार हजार रुपए नकद ले लिया। दुकान के भीतर रखी दवाओं को बिखेर दिया।

डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

गुरुवार की सुबह चोरियों के बारे में जानकारी होने पर लोग जुट गए। दुकानदारों ने यूपी-100 को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। फॉरेसिंक विभाग की टीम और डॉग स्क्वॉयड भी पहुंचा। जांच-पड़ताल में पुलिस ने सीढ़ी, एक रॉड और बांस बरामद किया। एसपी सिटी हेमराज मीणा ने मौका मुआयना किया। नगर विधायक डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

बॉक्स

एक पखवारे में तीन जगहों पर वारदातें

- 30 नवंबर की रात गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों से माल उड़ाया।

-28 नवंबर की रात गुलरिहा एरिया के भटहट बाजार में बदमाशों ने दुकानों के ताले तोड़े। विरोध जताने पर दो लोगों पर ईट से हमला करके घायल कर दिया। पब्लिक के आने पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। सूचना देने पर पुलिस नहीं पहुंची।

- 23 नवंबर की रात चिलुआताल एरिया के सिहोंरवा में ज्वेलरी शॉप सहित चार दुकानों में धावा बोलकर बदमाशों ने लूटपाट की। विरोध करने पर दुकानदार को बंधक बनाकर खेत में फेंक दिया।

बॉक्स

सर्दी में दुबक जा रही गोरखपुर पुलिस

ठंड बढ़ने के साथ ही गोरखपुर पुलिस ठिठुरने लगी है। जिले में चोरी-लूटपाट, रोड होल्डप, डकैती सहित अन्य वारदातें रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी-100 की गाडि़यों को जिले भर में मूवमेंट में हैं। पिकेट और हॉक दस्ता भी निगरानी कर रहा है। बावजूद इसके चोरी, लूट की वारदातों पर लगाम नहीं कस पा रही।

नंबर गेम

-2000- जिले में कुल पुलिस फोर्स

00-यूपी-100 के वाहन दौड़ रहे शहर में

- 15 दिनों में कई जगहों पर चोर कर चुके हैं हाथ साफ

Posted By: Inextlive