असलहा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
- सहजनवां के चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
- पुलिस ने बरामद किया असलहा और चोरी का मोबाइल GORAKHPUR: जिले के सहजनवां एरिया में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। इस सख्ती का असर दिखने भी लगा है। इसी क्रम में बुधवार को सहजनवां पुलिस के हत्थे दो बदमाश चढ़ गए। सघन वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख एक बाइक सवार युवक भागने लगा। दौड़ाकर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस और चोरी की मोबाइल बरामद हुई। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में लगी है। पुलिस ने दिखाई सतर्कताएसओ बृजेश यादव के साथ पुलिस फोर्स बुधवार को सहजनवां एरिया के प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पतखोलि चौराहे पर पुलिस ने एक तेज रफ्तार बाइक आती देखी। अभी बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया जाता कि वह भागने लगा। मौके पर मौजूद एसएसआई चंद्रकांत पांडेय ने कुछ दूर तक उसका पीछा कर पकड़ लिया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम हरेंद्र उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय निवासी पकड़ी बरौली बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम सिद्धार्थ पुत्र ब्रम्हदेव निवासी जिगना बताया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक साल पूर्व भिटी में मोबाइल शॉप पर हुए चोरी की घटना में संलिप्त था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
वर्जन गाड़ी चेकिंग के दौरान युवक असलहे के साथ पकड़ा गया है। उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया। - बृजेश यादव, एसओ