- अधिकारियों की कार्रवाई से चित्त हुई लोकल थाना पुलिस

- जाफरा बाजार के जुआखाना से कैसीनो डेवलप करने में लगा था बंटी

- जुआ अड्डा की तरफ से गुजरते हुए आंखें बंद कर लेते थे पुलिस वाले

GORAKHPUR: जाफरा बाजार में चले रहे जुआखाना की काली कमाई कई लोगों में बंटती रही। यही कारण था कि थाने से सिर्फ तीन सौ मीटर दूर मोहल्ले के 'व्हाइट हाउस' के रूप में मशहूर मकान कैसीनो के रूप में डेवलप हो रहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। पुलिस खुद उधर का रुख नहीं करती थी और यदि किसी ने जुआ अड्डा चलने की सूचना दे भी दी तो थाने की पुलिस उसे अनसुनी कर देती थी।

एसपी सिटी की कार्रवाई से चित्त हुए

शुक्रवार की रात एसपी सिटी के निर्देश पर हुई कार्रवाई से थाने वाले भी हैरत में पड़ गए। सिविल ड्रेस में जब बाहरी पुलिस ने कार्रवाई की तो जुआ अड्डे के संचालक ने तिवारीपुर थाना पर असलहे के बल पर खुद को किडनैप किए जाने की सूचना दी। फोर्स के साथ पहुंचे एसओ वहां अपने अफसरों को देखकर सन्न रह गए। थाने की पुलिस की मदद नहीं मिल पाई और पकड़े गए लोगों को हवालात जाना पड़ा।

पहली बार हुई बड़ी कार्रवाई

सपा व्यापार सभा के जिला सचिव राजेंद्र जायसवाल उर्फ बंटी का जाफरा बाजार में तीन मंजिला मकान बनाया है। सफेद मकान को मोहल्ले के लोग व्हाइट हाउस के तौर पर जानते हैं। मकान की तीसरी मंजिल पर बतौर किराएदार कुछ हट्ठे-कट्ठे युवक रहते थे। जबकि नीचे के चार कमरों में बड़े पैमाने पर जुआखाना चल रहा था। किसी ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर दी। शुक्रवार की रात एसपी सिटी की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने दबिश दी। मौके से संचालक राजेंद्र सहित 39 लोग पकड़े गए। पुलिस ने वहां से 21 बाइक, एक बिना नंबर की लग्जरी कार, 35 मोबाइल, सात लाख 85 हजार कैश बरामद हुए। पुलिस ने सभी का जुआ अधिनियम की धारा में चालान कर दिया।

बॉक्स

बिल्डिंग की ओर देखती नहीं थी पुलिस

जाफरा बाजार में जुआखाना चलने की जानकारी तिवारीपुर पुलिस को खूब थी लेकिन उधर से गुजरते हुए पुलिस बिल्डिंग की ओर देखती भी नहीं थी। मोहल्ले वालों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि लंबे समय से जुआखाना चल रहा था। वहीं थाना की पुलिस दावा कर रही है कि एक हफ्ते पहले बंटी ने वहां जुआअड्डा शुरू किया। इसके पहले वह सूर्यकुंड, राजघाट, कोतवाली सहित कई जगहों पर जुआरियों को जमावड़ा लगाता रहा। फड़ से आने वाली कमाई से उसने अपना आलीशान मकान बनवाया। इसके बाद नए मकान में वह जुआखाना चलाने लगा। जुआ की कमाई को देखते हुए अब बंटी इसे कैसीनों में बदलने की तैयारी कर रहा था। जुआखाना से उसे रोजाना कम से कम 50 हजार रुपए मिल रहे थे। हालांकि इसमें कइयों का हिस्सा था। जांच में सामने आया कि लोकल थाना के कुछ पुलिस कर्मचारी, एक पार्टी के बड़े नेताओं सहित करीब 15 लोगों को वहां से रकम पहुंचाई जाती थी। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो बंटी को सुरक्षित रखने का ठेका लेते थे।

बॉक्स

वे आजमाते रहे किस्मत

जुआ खेलने के दौरान पकड़े गए लोगों में नेता, प्रॉपर्टी डीलर, प्रधान सहित कई लोग शामिल हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो रोजाना दांव लगाने पहुंचते थे। कम से कम एक लाख के दांव से शुरू जुआ की बोली कई लाख तक पहुंचती थी। राजनीतिक दलों से जुड़ाव, पुलिस के साथ उठने-बैठने की गलतफहमी ने बंटी का दुस्साहस बढ़ा दिया था। शनिवार को जब पुलिस जुआ खेलने के आरोपियों को लेकर उनका मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंची, उसके पहले कुछ लोगों ने उन्हें थाने से ही जमानत देने का जुगाड़ भी लगाया। अपनी हैसियत, ऊंची पहुंच का हवाला देकर आरोपी मीडियाकर्मियों से भी उलझते रहे। डॉक्टर, फॉमार्सिस्ट पर जल्दी से मेडिकोलीगल करने का दबाव बनाते रहे। पुलिस का कहना है कि घोष कंपनी, जाफरा बाजार, नौसढ़, ओंकार नगर, चिलुआताल, शाहपुर, गुलरिहा, झुंगिया सहित कई जगहों पर जुआ के अड्डे चलते हैं।

इनके खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

1. राजेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ बंटी, जाफरा बाजार

2. भोला कठउर

3. विनीत सिंह, दीवान बाजार

4. शरद गुप्ता, बेतियाहाता

5. सुनील वर्मा, बसंतपुर

6. इंद्रजीत शाह, असुरन चौक

7. कमलेश कुमार, बहरापुर

8. जुग्गन, पहाड़पुर

9. पिंटू, जाफरा बाजार

10. राज कपूर, झरवा

11. मनोज, खिरवनिया

12 मो। अशफाक, जाफरा बाजार

13. जाहिद, जाफरा बाजार

14. अरविंद कुमार, मोहद्दीपुर

15. अजीत कुमार, अंधियारीबाग

16. सुरेंद्र कुमार, तुलसीराम बिछिया

17. भोलू, अमरुदमंडी

18. श्रवण कुमार, तुर्कमानपुर

19. रीतेश कुमार, सूरजकुंड

20. पंडित, जाफरा बाजार

21. शिव कुमार, तुलसीराम बिछिया

22. मुन्ना, जटेपुर

23. भोलू, चकराअव्वल

24. अर्जुन कुमार, नौसढ़

25. मनोज कुमार, तिवारीपुर

26. गणेश, अंधियारीबाग

27. धनेश कुमार, मंझरिया

28. महेंद्र, घुनघुनकोठा

29. जय गोपाल, रुद्रपुर

30. रितेश कुमार, हुमायूंपुर

31. गिरीश कुमार, बसंतपुर

32. मनोज कुमार, अमवा

33. दीपचंद, कठउर

34. सुधीर कुमार, चकराअव्वल

35. मनोज कुमार, जाफरा बाजार

36. रुदल कुमार, नौसढ़

37. जगदीश, नौसढ़

38. इरशाद, नखास चौक

39. पन्नेलाल, सेमरा बाजार

वर्जन

शहर में कुछ अन्य जगहों पर भी जुआखाना चल रहे हैं। उन जगहों को पुलिस ट्रेस करने में लगी है। जल्द ही टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

- हेमराज मीणा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive