-खजनी एरिया में शुक्रवार को बदमाशों ने बोला धावा

-व्यापारी को तमंचा सटाकर 27 हजार रुपए नकदी लूटी

GORAKHPUR: खजनी एरिया के झुडि़या मोड़ पर शुक्रवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 27 हजार रुपए लूट लिया। वारदात की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। पिछले तीन दिनों से खजनी, बांसगांव और सिकरीगंज थाना क्षेत्रों में बदमाश लूटपाट करने में लगे हैं। लेकिन हर मामले में लूट के बजाय चोरी और मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस टरकाने में लगी है। पुलिस की लापरवाही से बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।

ओवरटेक कर रोका

बांसगांव के दोनापार निवासी रवि प्रकाश अगरबत्ती, साबुन और डिटर्जेट पाउडर की एजेंसी चलाते हैं। दोपहर वह अपने सहयोगी शाहपुर एरिया के बशारतपुर निवासी राकेश पांडेय के साथ खजनी एरिया में दुकानदारों को सप्लाई देने गए। पिकअप चलाते हुए रवि हरनहीं बाजार पहुंचे। वहां से वसूली कररकौली की ओर जाने लगे। झुडि़या मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके पिकअप को रोक लिया।

तमंचे के बल पर कर ली लूटपाट

बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने थे। पीछे वाले गमछे से मुंह बांध रखा था। पिकअप रुकते ही पीछे बैठे बदमाश ने रवि पर तमंचा तान दिया। बदमाशों की हरकत देखकर राकेश ने चुप्पी साध ली। पिकअप के डैश बोर्ड पर रखी नकदी समेट कर बदमाश हरनहीं की ओर भाग निकले। बदमाशों के भागने पर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाश करीब 20 से 25 साल की उम्र रहे होंगे। पुलिस ने क्षेत्र में काबिंग कराकर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सके।

लगातार वारदातों से सहमे लोग

शहर के दक्षिणांचल में लगातार वारदातें हो रही हैं। मंगलवार की रात बदमाशों ने सिकरीगंज एरिया में दो दुकानों में लूटपाट की। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने लूट के बजाय चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार सुबह बदमाशों ने खोराबार एरिया में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूटपाट की। देर शाम बांसगांव के हरनहीं कस्बे में शराब और किराना स्टोर्स पर गैंग ने धावा बोला। एक युवक को गोली मारकर नकदी लूटकर फरार हो गए। तीन बाइक सवार छह बदमाशों की हरकत की सूचना पर पुलिस ने मारपीट का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। बदमाशों को पकड़ने के बजाय पुलिस मामले को दबाने पर फोकस रही। इसका फायदा उठाते हुए बदमाश वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं।

Posted By: Inextlive