जब ऐसी है सुरक्षा तो क्या करेंगे रक्षा
- पिस्टल लिए शहर में दौड़ता रहा आई नेक्स्ट रिपोर्टर, किसी पुलिस वाले ने टोका तक नहीं
- आज शहर में वीवीआईपी, इसके बावजूद लचर दिखे इंतजाम -आए दिन शहर में होती रहती है गोलीबारीGORAKHPUR: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को शहर में रहेंगे। इसकी तैयारी प्रशासन स्तर से लेकर पुलिस भी कर चुकी है। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था का दंभ भरा जा रहा है। ऐसे में आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने मंगलवार की सुबह शहर की सुरक्षा का अपने स्तर से जायजा लिया, जिसमें सभी दावें फेल साबित हुए। रिपोर्टर दो घंटे तक असलहा (हथियार लाइसेंसी है) लेकर शहर में खुलेआम घूमता रहा, किसी पुलिसकर्मी ने उसे टोका तक नहीं। जबकि, रिपोर्टर पुलिस चौकी पर रूका भी। यही कारण है कि शहर में आए दिन गोलियां चलती हैं। राह चलते कब, कहां, कौन गोली का शिकार बन जाए। इसका कोई भरोसा नही है। मंगलवार सुबह शाहपुर इलाके में असलहे गरजे। बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी।
समय: 02.00 बजे स्थान : मोहद्दीपुर चौराहाअसलहा खोंसकर रिपोर्टर मोहद्दीपुर चौराहे पर पहुंचा। वहां एक ओर टैफिक के कुछ कर्मचारी वाहन चेकिंग कर रहे थे तो दूसरी ओर चौराहे पर पुलिस के साथ मिलकर टैफिक कंटोल करने में लगे थे। दोपहर में सड़क पर भीड़भाड़, लोगों का आवागमन खूब था। इन सबके बीच चौराहे पर असलहा खोंसे रिपोर्टर मंडराता रहा। लेकिन किसी पुलिस कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया। करीब आधे घंटे के बाद रिपोर्टर अपनी टीम के साथ आगे बढ़ गया।
समय: दोपहर 03.18 बजे स्थान: कौआबाग पुलिस चौकी मोहद्दीपुर से टीम कौआबाग पुलिस चौकी पहुंची। रास्ते में बाइक चला रहे रिपोर्टर की शर्ट उठने से असलहा नजर आता रहा। लेकिन किसी ने इसकी फिक्र नहीं की। रिपोर्टर कौआबाग चौकी पर पहुंचकर रुक गया। काफी देर तक खड़े रहने पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। 15 मिनट रुककर पूरी टीम जेल रोड पर आगे बढ़ी। राहगीर असलहा खोंसे व्यक्ति को देखकर आगे बढ़ते रहे। समय: दोपहर 03.29 बजे स्थान: असुरन चौराहाआई नेक्स्ट टीम चौराहे पर पहुंची। वहां चौकी के भीतर मौजूद सिपाही बातचीत करने में मशगूल थे। चौराहे पर होमगार्ड ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा था। करीब 10 मिनट तक रिपोर्टर वहां बाइक लेकर संदिग्ध हाल में खड़ा रहा। फिर बाइक से चौराहे का एक चक्कर लगाकर धर्मशाला जाने वाली सड़क पर खड़ा हो गया। 15 मिनट तक टीम ने पुलिस का इंतजार किया। कोई हलचल न होने पर टीम काली मंदिर पहुंच गई। काली मंदिर के पास दो राहगीरों ने टोका। कहा कि भाई साहब, पिस्टल कहीं गिर जाएगी। इसको ठीक कर लीजिए।
समय: 04.00 बजे स्थान: गोलघर प्रतीकात्मक पिस्टल खोंसे रिपोर्टर काली मंदिर से गणेश चौक होते हुए इंदिरा बाल विहार पहुंचा। यह जगह काफी संवेदनशील है। यहां अक्सर कोई न कोई घटना हो जाती है। तीन दिन पहले ही उचक्कों ने ठेकेदार और बिजनेसमैन की कार से लाखों रुपए उड़ा दिए थे। चेन स्नेचिंग की घटनाएं आम बात हैं। पुलिस चौकी के पास ही बाइक खड़ी करके किसी के आने का इंतजार करने लगा। करीब 10 मिनट तक रिपोर्टर वहां मौजूद रहा। लेकिन चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद रिपोर्टर शास्त्री चौराहा पहुंचा। सड़क पर आवाजाही, पुलिस की मौजूदगी का कोई असर नहीं पड़ा। रिपोर्टर बेतियाहाता, कैंट, अंबेडकर चौराहा सहित कई जगहों पर घूमता रहा।