कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई होगी तेज

सीएम ने मीटिंग में दिए निर्देश, हरकत में आया महकमा

GORAKHPUR: जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पुलिस सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है। लापरवाह लोगों को पुलिस कोई राहत नहीं देगी। अलबत्ता, चालान का चाबुक तेज हो सकता है। शनिवार की शाम सीएम संग मीटिंग में मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसलिए पुलिस पहले की अपेक्षा ज्यादा सख्त तेवर में नजर आ सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को देखते हुए पुलिस की टीम डेली माइक के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है।

मास्क के फायदे वाला वीडियो कर रहे वायरल

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क काफी कारगर उपाय है। जिले में सूचना विभाग की तरफ से मास्क की उपयोगिता और प्रभाव को बताने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि मास्क लगाने से किस तरह से कितना फायदा होता है। मास्क के जरिए इंफेक्शन को कैसे रोका जा सकता है। मास्क यूज करने के बाद उसकी साफ-सफाई कैसे करनी है। यह वीडियो सूचना विभाग की तरफ पुलिस और प्रशासन की टीम को भेजा गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा सके।

पांच सौ रुपए का जुर्माना

मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर पांच सौ रुपए कर दिया गया है। लेकिन अधिकांश जगहों पर पुलिस सौ रुपए का चालान काटकर रुपए वसूलती है। चेकिंग के दौरान लोगों को भी बताया जाता है कि मास्क न पहनने पर कार्रवाई जारी रहेगी। इसलिए पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनने में कोई लापरवाही न करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर भी पहले से ज्यादा सख्ती बरतने को कहा गया है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि शुक्रवार तक जिले में 385 लोगों के खिलाफ बंद के उल्लंघन की कार्रवाई हुई थी। जबकि बिना मास्क के घूम रहे 1544 लोगों को पुलिस ने पकड़ा।

हाल के दिनों में हुई

डेट मुकदमा बिना मास्क के जुर्माना

25 जुलाई 385 1544 व्यक्ति

24 जुलाई 423 1508 व्यक्ति

23 जुलाई 357 1661 व्यक्ति

22 जुलाई 381 1418 व्यक्ति

21 जुलाई 419 1307 व्यक्ति

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नियमित चेकिंग करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में डेली समीक्षा की जाती है। पुलिस की अलग-अलग टीम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को मास्क पहनने के लिए अवेयर करती है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अवेयर किया जाता है।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Inextlive