- प्रेमी के साथ 16 अगस्त को जेवरात लेकर हुई थी फुर्र

- प्रेमी ब्लॉक कर्मी को पुलिस ने दबोचा तो उगला राज

- तिवारीपुर पुलिस ने घासीकटरा स्थित मकान में छापा मार बरामद किया माल

GORAKHPUR: बिहार के छपरा जिले से प्रेमी के साथ 20 लाख रुपये के जेवरात लेकर फुर्र हुई महिला सोमवार की रात तिवारीपुर एरिया में अरेस्ट की गई। तिवारीपुर पुलिस ने उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया। सर्विलांस पर गोरखपुर में उसकी लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

प्रेमी संग भागी थी

16 अगस्त को बिहार के छपरा में एक ब्लाक कर्मी के साथ महिला अपने घर से ज्वैलरी और कीमती सामान लेकर गोरखपुर भाग आई थी। मामले में फैमिली मेंबर्स ने छपरा के टाउन थाना में केस दर्ज कराया था। सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन गोरखपुर में मिली। जिसके आधार पर बिहार पुलिस ने ब्लॉक कर्मी को अरेस्ट किया तो पूरा मामला खुल गया। इसके बाद बिहार पुलिस ने सोमवार की रात तिवारीपुर पुलिस के सहयोग से घसीकटरा स्थित एक आवास पर छापेमारी कर माल के साथ महिला को पकड़ लिया। बिहार पुलिस उसे अपने साथ लेती गई।

पति से विवाद बनी मुसीबत

महिला रीना ने पुलिस को बताया कि उसका अपने पति से अक्सर विवाद होता रहता था। जिसकी वजह से वह परेशान रहती थी। उसका 21 वर्षीय एक बेटा भी है। वह अपने प्रेमी के साथ गोरखपुर पहुंच गई और घसीकटरा में एक किराए के मकान में अपना ठिकाना बना लिया। वह जेवरात को बेचने की फिराक में थी। साथ ही ठिकाना भी बदलने वाली थी तभी पुलिस ने उसे जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive