सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने दो का उठाया
संरक्षण देने के आरोप में हुई कार्रवाई
जारी हुआ गैर जमानती वारंट, शुरू हुई कुर्की की कार्रवाई GORAKHPUR: कैंट एरिया के सिविल लाइंस में सौरभ पांडेय की हत्या में नामजद आरोपी के दो रिश्तेदारों को पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप में दोनों को जेल भेज दिया। उधर, नामजद तीनों हत्याभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।सिविल लाइंस स्थित सरकारी कॉलोनी में रहने वाले यमुना प्रसाद पांडेय के पुत्र सौरभ पांडेय की पांच फरवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्याभियुक्तों की पहचान खोवा मंडी के रहने वाले विक्की यादव, उसके भाई सुनील यादव और दोस्त वैभव सिंह के रूप में हुई। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। इस दौरान पता चला कि विक्की और सुनील के चाचा राजेंद्र उर्फ भीम यादव तथा कोठीभार महराजगंज के मटिहरिया के रहने वाले सुनील के ससुर रामप्यारे यादव अभियुक्तों को पुलिस से बचाने में लगे हैं। इस आधार पर कैंट पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर दोनों को अभियुक्त को संरक्षण देने के आरोप में अरेस्ट कर लिया।
यह है घटना पांच फरवरी की रात साढ़े 10 बजें के आसपास सौरभ पांडेय खाना खाने के बाद कॉलोनी के बाहर सड़क पर टहल रहा था। एमपी बालिका विद्यालय चौराहे से लौटते समय आरपीएम स्कूल के सामने दो बाइक से आए चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। पीछे बैठे दो बदमाश उसके पास आए और कुछ बात करने लगे। इसके बाद एक ने असलहा निकाल कर गोली मारी दी। तभी दूसरे ने भी अपने असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग झोक कर फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वर्जन हत्याभियुक्तों को संरक्षण देने वाले दो रिश्तेदारों को अरेस्ट किया गया है। साथ ही कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। ओम हरि वाजपेयी, इंस्पेक्टर, कैंट