- 10 दिन पहले बेलघाट में लूटी थी बाइक

- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को दबोचा

GORAKHPUR: बेलघाट एरिया में दस रोज पहले दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश असलहे के बल पर मऊ के एक व्यक्ति की बाइक और नकदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। 29 की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धुरियापार पुल के पास से लूट की बाइक के साथ आरोपी युवक को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट की बाइक और नकदी बरामद किया है।

रास्ते में ही बदमाशों ने बनाया निशाना

मऊ एरिया के घोसी निवासी लालमोहन यादव 21 तारीख को दिन में अपनी बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच बेलघाट के रसूलपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और असलहे के बल पर बाइक और नकदी लूट कर फरार हो गए। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल मुकामी पुलिस को दी। मामले में पुलिस केस दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में लग गई। एसपीआरए के आदेश पर गठित टीम लगातार बदमाशों की धरपकड़ में लगी रही।

बाइक बेचने के फिराक में था लुटेरा

29 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि एक युवक लूट की बाइक बेचने के लिए उरुवा से बेलघाट की तरफ धुरियापार पुल होकर आने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पुल के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया लेकिन दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक की पहचान रजनीश यादव निवासी प्रतापीपुर थाना उरुवा व हालमुकाम बांहपुर गोला के रूप में हुई। पुलिस उससे मिली जानकारी के आधार पर फरार दूसरे अभियुक्त की पुलिस धरपकड़ में लगी है।

यह हुई बरामदगी

एक बाइक

15000 रुपये नकद

2 बैंक के पासबुक

इस टीम ने की कार्रवाई

बदमाश को पकड़ने वाली टीम में बेलघाट एसओ आशुतोष सिंह, सतेंद्र भाष्कर, राजेश यादव, नागेंद्र भारद्वाज, दीपक कश्यप आदि थे। इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया।

वर्जन

दीपावली पर्व पर पुलिस टीम ने लुटेरों को पकड़ कर एक अच्छा कार्य किया है। पेंडिंग केसेज का भी जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive