GORAKHPUR:

दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले चार युवकों को खोराबार पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दो महीने पहले सनहा गांव के रहने वाले किराना दुकानदार से बदमाशों ने दो लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। इतना ही नहीं, बात न मानने पर आरोपी बेटे की हत्या करने की धमकी दे रहे थे। शुक्रवार को सीओ कैंट अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि सनहा गांव के रहने वाले रामानंद कन्नौजिया किराना की दुकान चलाते हैं। 6 मार्च की रात रामानंद दुकान में सो रहे थे। उसी वक्त चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पिटाई कर जेब मे रखे पांच हजार रुपए लूट लिए।

धमकी देकर चले गए थे बदमाश

वहीं, 10 मार्च को गांव के बाहर स्थित पेड़ के नीचे दो लाख रुपए रखने की धमकी देकर चले गए। बात न मानने पर बदमाशों ने रामानंद को उसके इकलौते बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर खोराबार एसओ सुधीर सिंह ने सनहा मोड़ पर चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान खोराबार के चाफा गांव निवासी अशफाक उर्फ सोनू, शोएब अहमद, नईम सिद्दीकी और राजघाट के बसंतपुर निवासी रामबाबू वर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाशों ने लूट करने के बाद रंगदारी मांगने की बात कबूल की। सीओ ने बताया कि इससे पहले भी आरोपित व्यक्ति से रंगदारी वसूल चुके हैं। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा नहीं कि गई। दोपहर बाद पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive