अब होंगे पेश तो नहीं कर पाएंगे ऐश
- एसएसपी के निर्देश पर दीवानी लॉकअप पर चला सघन चेकिंग अभियान
- नहीं जाने दिया गया कोई सामान, आसपास घूम रहे लोगों से की गई पूछताछ GORAKHPUR : एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को दीवानी लॉकअप पर पूरा दिन जबरदस्त चेकिंग की गई। लॉकअप के आसपास भारी फोर्स देखकर कैदियों और उनसे मिलने वालों के बीच अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। ये कार्रवाई हुई आई नेक्स्ट ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद। आई नेक्स्ट ने बीते 25 सितंबर को आई नेक्स्ट टीम ने दीवानी कचहरी में पेशी पर आने वाले बंदियों की खातिदारी का स्टिंग ऑपरेशन 'होते हैं पेश तो करते हैं ऐश' शीर्षक से छापा था। इस खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी लव कुमार के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस हरकत में आई। क्राइम ब्रांच ने ली तलाशीजेल से कैदियों की गाडि़यां आते ही सीओ कैंट, एसओ कैंट और क्राइम ब्रांच की टीम ने लॉकअप को चारों तरफ से घेर कर सघन अभियान चलाया। इस दौरान यहां घूम रहे लोगों से भी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की। पेश होकर कोर्ट से लौट रहे कैदियों की भी तलाशी ली गई। लॉकअप का गेट भी पूरी तरह बंद कर दिया गया। कैदी को पेशी पर लाने-ले जाने के लिए ही गेट खोला गया। पुलिस ने आसपास कैदियों को देने के लिए सामान लेकर खड़े लोगों की भी सघन तलाशी ली।
आई नेक्स्ट की खबर से काफी बड़ा मामला संज्ञान में आया। पुलिस की मौजूदगी में अपराधी मौज काटें, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। यह चेकिंग आगे भी बराबर होती रहेगी। लॉकअप के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और भी मुस्तैद कर दी गई है। लव कुमार, एसएसपी एसएसपी साहब का सख्त निर्देश है कि पेशी के दौरान कोई भी मोबाइल फोन या कोई भी आपत्तिजनक सामान जेल में न जा सके। इसके लिए सिविल पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीमें लगा दी गई है। अब जेल में बंद अपराधियों को पुलिस का खौफ दिखेगा। कोई गलत सामान जेल में जाने नहीं दिया जाएगा। हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी