- महिला सहित दो अरेस्ट, कार और नशीला पदार्थ बरामद

- बेलीपार पुलिस को मिली कामयाबी, पूछताछ में जुटी टीम

GORAKHPUR: विदेश से कमाकर लौटने वालों को दिल्ली से फॉलो करने वाला गैंग गोरखपुर में लूट का शिकार बनाता था। पैंसेजर को उसके घर तक पहुंचाने का झांसा देकर जहरखुरान रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी और कीमती सामान लूट ले थे। बेलीपार एरिया में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो जहरखुरानी के स्पेश्यलिस्ट को सात हजार रुपए की तनख्वाह देता था। महिला और कर्मचारी को अरेस्ट करके पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। जहरखुरानी के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद होने से पुलिस किसी बड़े गैंग की छानबीन में जुटी है। महिला ने 17 घटनाओं में शामिल होने की बात पुलिस को बताई।

अचानक घटनाएं बढ़ने से हरकत में आई पुलिस

परदेस से कमाकर लौटने वाले लोगों संग लूटपाट की घटनाएं अचानक बढ़ गई थीं। रेलवे स्टेशन से गाड़ी में बैठने वाले केरल के टीचर सहित तीन लोगों को जहरखुरानों ने शिकार बनाया। इसके पूर्व नौसढ़ से सवारी पकड़कर बड़हलगंज जाने वाले पैंसेजर्स से भी लूटपाट हुई। इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। सोमवार की शाम एक सफेद कार में जहरखुरानी गैंग के लोगों के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली। एसएचओ बेलीपार संतोष कुमार सिंह ने टीम लेकर बाघागाड़ा फोरलेन के नीचे चेकिंग शुरू कर दी। कार में सवार एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

दिल्ली से पीछा कर करते लूटपाट

कार की तलाशी लेने पर दूध पावडर बरामद हुआ। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी छोटी बच्ची को दूध पिलाती है। लेकिन गाड़ी में नशीले पदार्थ की गोलियां मिलने पर पुलिस ने सख्ती बरती। पूछताछ में महिला की पहचान खजनी एरिया के कोठा निवासी राकेश की पत्‍‌नी नीलम और बिहार के खगडि़या के बरैयाघाट के गोपाल राय के रूप में हुई। नीलम ने पुलिस को बताया कि वह लोग करीब दो साल से राहगीरों को लूट रहे हैं। लूटपाट के लिए उसके पति ने कार खरीदी थी। दिल्ली से पीछा करके वह यात्रियों को निशाना बनाते हैं। उनके गैंग के सदस्य एयरपोर्ट पर एक्टिव रहते हैं जो यह पता करते हैं कि गोरखपुर और आसपास के जिलों का कौन सा यात्री कमाकर लौट रहा है। गोपाल शातिराना अंदाज में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला देता है। इसके बदले में उसे हर माह सात हजार दिए जाते थे। महिला और सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पुलिस उसके पति की तलाश में जुटी है।

वर्जन

मऊ के एक यात्री को लूटने की कोशिश में दोनों को अरेस्ट किया गया। उनके पास से 29 सौ रुपए नकदी, कार, एंटीवान की 49 गोलियां बरामद हुई। दूध के पावडर में भी एंटीवान मिला हुआ था।

- संतोष कुमार सिंह, एसएचओ, बेलीपार

Posted By: Inextlive