- नगर निगम की सफाई व्यवस्था की खुल रही पोल, एक सप्ताह से उत्तरी जटेपुर की गलियों में भरा है पानी

GORAKHPUR: दिवाली को लेकर शहर को साफ-सुथरा बनाने में नगर निगम पूरी शिद्दत से लगे होने का दावा कर रहा है लेकिन हकीकत देखनी है तो उत्तरी जटेपुर की गलियों में आ जाइए। यहां की अधिकांश गलियों में बिन बरसात ही जलजमाव है। वह भी एक-दो दिन नहीं नहीं, बल्कि एक हफ्ते से पानी लगा हुआ है। दिवाली पर सफाई के नगर निगम के सारे दावे यहां आकर हवा हो जाते हैं।

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नालियों का पानी रोड पर आ जाने से पैर में खुजली की प्रॉब्लम होने लगी है।

नाले का पानी रोड पर

हुमायूंपुर चौराहा से रेलवे क्रासिंग वाले रास्ते पर जाने पर मलीन बस्ती के पास वाली रोड पर तीन जगहों पर नाले का पानी रोड क्रॉस कर रहा है। इस एरिया का पानी हुमायूंपुर चौराहे के पास एक नाले में आकर मिलता है और यह नाला तरंग ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए भगवती इंटर कॉलेज के सामने रेलवे लाइन क्रॉस करके बड़े नाले में मिल जाता है। यहां के आस-पास के लोगों को कहना है कि दो से तीन साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस नाले की सफाई नहीं हुई है। नाले की सफाई न होने के कारण सिल्ट से पूरी नाली भरी हुई है। स्थिति यह है कि सुबह और शाम को जब घर से पानी अधिक मात्रा में निकलता है तो नाला ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। हुमायूंपुर चौराहे से रेलवे क्रासिंग और तरंग ओवरब्रिज से काली मंदिर तक वाले रास्ते पर एक दो जगह नहीं, बल्कि एक दर्जन जगहों पर नालियों का पानी रोड पर बह रहा है।

सिल्ट से पटी पड़ी हैं नालियां

मोहल्ले की नालियों की हालत यह है कि सिल्ट से पटी हुर्ह हैं। सिल्ट सड़क के बराबर आ चुके है। स्थानीय नागरिक कृष्णमोहन यादव का कहना है कि मोहल्लों में सफाईकर्मियों के नहीं आने के कारण मोहल्लों में जगह-जगह कूड़ा जमा हो गया है। जिसके कारण वहां पर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। स्थिति यह होती है कि लोगों का गलियों में आना-जाना मुश्किल हो गया है।

कोट्स

सफाईकर्मियों के नहीं आने के कारण नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी है। कभी नालों की सफाई भी नहीं होती है। सफाई नहीं होने के कारण मोहल्ले में जल जमाव की हालत बनी हुई है।

कृष्णमोहन यादव, सर्विसमैन

यहां कभी सफाईकर्मी नहीं आते हैं। नगर निगम के जिम्मेदार के यहां जाने पर वह कहते हैं कि कंप्लेन नोट कर ली गई है, जल्द ही समस्या का सामाधान हो जाएगा, लेकिन दुबारा जिम्मेदार भी मुड़कर नहीं आते।

सूरज कुमार प्रजापति, स्टूडेंट

नगर निगम किसी भी समस्या को हल तब करता है कि पब्लिक हंगामा करती है। जटेपुर के लोगों ने पिछले दो साल से नगर निगम के विरोध में कोई हंगामा नहीं किया है। अगर अभी हंगामा शुरू कर दें तो यहां अधिकारी दौरा शुरू कर देंगे।

आशुतोष कुमार दूबे, प्रोफेशनल

Posted By: Inextlive