- कमिश्नर, डीएम सहित 15 अफसर, कर्मचारी होंगे सम्मानित

- नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद में जागे थे दिनरात

GORAKHPUR:

नेपाल भूकंप आपदा पीडि़तों की मदद में गोरखपुर के अफसर नजीर बन गए हैं। देशभर में अफसरों- कर्मचारियों के काम की सराहना हो रही है। राहत शिविर के सफल संचालन में शामिल लोगों को अब पुरस्कृत किया जाएगा। आठ सितंबर को राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की तरफ से आयोजित प्रोग्राम में गोरखपुर के कमिश्नर, डीएम समेत 15 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। गोरखपुर के साथ महराजगंज जिले के छह अफसर और कर्मचारी भी सम्मानित होंगे। राहत शिविर में अफसरों, कर्मचारियों का सहयोग पूरे देश में नजीर बन गया है।

गोरखपुर में बना था राहत शिविर

नेपाल में आए भूकंप ने इंडिया को झकझोर कर रख दिया। गोरखपुर और महराजगंज जिले भी इससे प्रभावित हुए। नेपाल में तबाही का सीधा असर गोरखपुर में पड़ा। देश-विदेश से नेपाल घूमने गए सैलानियों की सकुशल वापसी के लिए गोरखपुर में राहत शिविर बनाया गया। नेपाल से भूकंप पीडि़तों को शिविर में पहुंचाया गया। भोजन, दवा का इंतजाम करने के बाद उनके घर वापसी का इंतजाम किया गया। शिविर के संचालन में कमिश्नर आरके ओझा, डीएम रंजन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार खासे सक्रिय रहे।

राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की सचिव एवं राहत आयुक्त, अपरमुख्य कार्यपालक अधिकारी लीना जौहरी की तरफ से कमिश्नर गोरखपुर और डीएम को पत्र भेजकर सूचना दी गई है। बताया गया है कि आठ सितंबर को उत्तर प्रदेश में आपदा प्रबंधन एवं आपदा न्यूनीकरण विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अफसरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इनके नाम का हुआ चयन

आरके ओझा कमिश्नर गोरखपुर

रंजन कुमार डीएम गोरखपुर

सुनील कुमार श्रीवास्तव डीएम महराजगंज

सुरेश चंद्र तिवारी एडीएम प्रशासन गोरखपुर

दिनेश चंद्र सिंह तत्कालीन एडीएम प्रशासन गोरखपुर

जय चंद्र पांडेय एसएसडीएम नौतनवां

परशुराम पांडेय एआरएम निचलौल

पंकज कुमार सिंह सीओ नौतनवां

डा। अनिल कुमार आरटीओ गोरखपुर

बीएन मिश्रा उप निदेशक बचत गोरखपुर

संदीप कुमार एआरटीओ गोरखपुर

तपन मिश्रा नायब तहसीलदार

दिग्विजय सिंह नायब तहसीलदार

अमिता यादव नायब तहसीलदार गोरखपुर

एसके राय आरएम रोडवेज गोरखपुर

राकेश कुमार एआरटीओ गोरखपुर

कमल नयन जिलापूर्ति अधिकारी गोरखपुर

अरुण सिंह सीनियर लिपिक डीएसओ गोरखपुर

परवेज अनवर सीनियर लिपिक परिवहन विभाग गोरखपुर

प्रवेश कुमार चौकी इंचार्ज सोनौली

जितेंद्र कुमार इंस्पेक्टर सोनौली

Posted By: Inextlive