रामगढ़ताल में एक युवक की डूबकर मौत हो गई. वह पेंटर था. रविवार को पेंटिंग का काम नहीं मिला तो वह मछली मारने गया था. इस दौरान फिसल जाने से वह पानी में डूब गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित रामगढ़ताल की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 3 मार्च को होनी थी शादीपरिवार के लोगों के मुताबिक, संजय पेंट पालिश का काम करता था। उसकी शादी 3 मार्च को होने वाली थी। वह दो भाइयों में छोटा था। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की पहचान कैंट इलाके के महेरवा की बारी गांव का रहने वाले अवधेश निषाद मछली मारने के साथ ही मजदूरी करते हैं। उनका छोटा बेटा संजय निषाद (19) पेंटर था। रविवार की दोपहर वो गांव के पास ही रामगढताल के किनारे शाम मछली मारने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह ताल में गिर गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। रामगढ़ताल में अवैध रुप से मार रहे मछली
पिता अवधेश ने जो पुलिस को लिखित सूचना दी है, उसमें उन्होंने लिखा है कि संजय को तैरना नहीं आता था। वह फिसलकर ताल में चला गया और डूबकर मौत हो गई्र वहीं, चर्चा है कि युवक मछली मारने गया था इस दौरान उसका पैर मछली मारने के जाल में फंस गया और वह डूब गया्र जहां युवक डूबा है वंहा कई नाव भी लगी हुई थी। जो अवैध रूप से ताल में मछली मारते हैं।

Posted By: Inextlive