Gorakhpur News : लूट का विरोध करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या
गोरखपुर (ब्यूरो)।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।रुपए लूटने के विरोध में की थी पिटाईगोरखनाथ इलाके के विकास नगर कॉलोनी स्थित जप्ती टोला निवासी पवन चौहान (23) सोमवार की रात 8 बजे अपने घर जा रहा था। आरोप है कि मुहल्ले के 4-5 युवकों ने रोककर उसकी जेब से रुपए छिनने की कोशिश की। पवन ने जब विरोध किया तो मनबढ़ों ने पवन की ईंट-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। सड़क पर छोड़कर भाग गए थे हमलावर
पवन के बेहोश होने के बाद मनबढ़ उसे सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। तत्काल इलाज के लिए परिजन शाहपुर के खजांची चौराहा स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। डॉक्टरों ने पीजीआई किया था रेफर
बुधवार को डॉक्टरों ने सिर में लगे गंभीर चोट का ऑपरेशन किया और गुरुवार की सुबह युवक की मौत हो गई। मौत की जानकारी होने ही परिजन रोने बिलखने लगे। सूचना मिलने पर गोरखनाथ पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीमा विवाद में तीन दिन से थाने दौड़ता रहा परिवाउधर, पवन के परिवार वालों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी गई। लेकिन चिलुआताल पुलिस ने घटना को गोरखनाथ क्षेत्र में होना बताया। वहां जाने पर गोरखनाथ पुलिस ने चिलुआताल क्षेत्र बताया। परिवार के लोग इलाज कराने के साथ दोनों थाने की दौड़ लगाते रहे। लेकिन, तीन दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुरुवार की सुबह मौत की जानकारी होते ही गोरखनाथ पुलिस ने खुद तहरीर लिखवा कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।