Gorakhpur News: युवा मतदाता ही है देश का भविष्य - सांसद रवि किशन
गोरखपुर (ब्यूरो)। देश में एक ऐसा पीएम मिला है, जो देश की जनता से सीधे जुड़ा हुआ है। इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से कहा कि नमो एप्प से जुड़े और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में देश के युवा अपनी मांग को रखें, जिससे भाजपा अपने घोषणा पत्र में जोड़ेगी। 500 साल बाद देश के माथे पर लगा कलंक मिटा
सांसद ने कहा कि युवा देश के बारे में पहले सोचने लगा है, इसी का परिणाम है कि देश बदल रहा है। 500 साल बाद देश के माथे पर लगा कलंक मिटा है और राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। देश के पीएम की योजनाएं देश के युवाओं के लिए बन रही है। पीएम खुद ही तकनीकी क्षेत्र में हमेशा रुचि लेते हैं और देश के युवाओं को भी इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान भी करते हैं। भाजपा हमेशा ही देश के युवाओं के साथ खड़ी रही है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश में हर माह जिला मुख्यालय पर युवाओं के लिए रोजगार मेेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों युवा अपने बल पर रोजगार पा रहे हैं। इन्हीं युवाओं के बल पर प्रदेश में भाजपा की लगातार दो बार पूर्णबहुमत की सरकार बनी है।मतदाता जागरुकता रैली निकाली सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कौड़ीराम क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान अधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। नवमतदाताओ को नमो नवमतदाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश, कार्यक्रम अधिकारी डॉ। आशुतोष कुमार पाठक, डॉ। मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, डॉ.स्नेहलता सिंह और कॉलेज परिवार उपस्थित रहे।दिलाई मतदान की शपथ, निकाली रैली तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान रैली निकालकर लोगों को जागरुक भी किया गया। उपस्थित लोगों को शपथ दिलाने के बाद उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का कानूनी अधिकार व नैतिक कर्तव्य है। हमें हर हाल में अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल ने अपनी बातें रखीं। इसके बाद मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान, राजन मिश्र, रामनगद, भोला प्रसाद अनूप सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई शपथ
स्थानीय तहसील प्रांगण गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अपर जिला जज रामकृपाल सिंह ने कार्यक्रम का इनॉगरेशन किया। साथ में विशिष्ट अतिथि संजय पति त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी खजनी राजू कुमार रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि ने अधिकारियों व कर्मचारी निष्पक्ष मतदान करने व कराने की शपथ दिलाई। वहीं उपजिलाधिकारी ने 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं युवाओं को जागरुक करने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। तहसीलदार दीपक गुप्ता ने कहा कि अपनी बातें रखीं। इसके पूर्व रजिस्ट्रार कानूनगो उमेश द्विवेदी ने निर्वाचन बाबू अविनाश दीक्षित, राजस्व निरीक्षक देवनारायण मिश्रा, रामरेखा यादव, पूनम मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता एसडीएम व संचालन पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने किया। छात्र-छात्राओं की दिलाई शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पीजी कॉलेज बालेंद्रपुरी डुमरी खास में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं से अपील की गई की मजबूत लोकतंत्र हेतु वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। महाविद्यालय प्रबंध समिति सदस्य समीर जॉली, एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ। राम प्रभाकर धर द्विवेदी, बीएड विभाग के अध्यक्ष डॉ। श्याम बिहारी पांडेय, श्याम मोहन पांडेय आदि मौजूद रहे।