Gorakhpur News : डिप्रेशन में युवक ने चादर को फंदा बनाया, कर लिया सुसाइड
गोरखपुर (ब्यूरो)।काफी देर तक जब कमरे में कोई हरकत नहीं हुई तो घरवालों ने खिड़की से देखा। वह पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। परिवार के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सात साल और डेढ़ साल की हैं बेटियां मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना चिलुआताल इलाके के शास्त्रीनगर की है। वहीं, परिवार के लोगों के मुताबिक, युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। चिलुआताल इलाके के शास्त्रीनगर एलआईजी-164 का रहने वाला अरुण कुमार उर्फ पप्पू (35) पुत्र स्व। तूफानी प्रसाद मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं। एक 7 साल की बेटी है, जबकि, दूसरी डेढ़ साल की। आसपास के लोगों के मुताबिक अरुण की पीने की आदत की वजह से ही उसकी पत्नी से लड़ाई होती है।
पंखे से लटककर दी जान
मंगलवार की रात भी इसी बात को लेकर उसने परिवार में विवाद शुरू किया। पत्नी से कहसुनी के बाद रात करीब 12.30 बजे वह अलग कमरे में सोने चला गया और अंदर से दरवाजा लॉक कर लिया। काफी देर बीत जाने के बाद जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिवार के लोगों को शक हुआ। आवाज देने पर भी अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो लोग परेशान हुए। खिड़की से झांककर देखा तो अरुण पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। शव का पोस्टमार्टम करा रही पुलिसइसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिलुआताल प्रभारी ने बताया, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया।