सिटी में इन दिनों तेजी के साथ स्टंट कर रील बनाए जाने का मामले प्रकाश में आ रहे हैं. नंदानगर रेलवे क्रासिंग पर एक युवक का टेडी बियर का ड्रेस पहनकर रील बनाते हुए वीडियो वायरल होने पर उसे आरपीएफ ने धर दबोचा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।आरपीएफ की मानें तो पकड़ा गया युवक पीले कलर के टेडी बियर के जरिए लोगों को भयभीत करता था और रेलवे क्रॉसिंग पर आने जाने वाले लोगों के साथ मजाक करता था। यह सबकुछ वह रील बनाने व लाइक्स कमेंट पाने के लिए करता था, लेकिन आरपीएफ ने उसे हवालात पहुंचा दिया। कई दिनों से क्रॉसिंग पर कर रहा था स्टंट
छावनी आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक टेडी बियर की ड्रेस पहनकर स्टंट कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस मामले पर आरपीएफ ने संज्ञान लेते हुए गोरखपुर छावनी पोस्ट पर एफआईआर दर्ज की है। पकड़े गए युवक पर रेलवे एक्ट की धारा 145 के तहत कार्रवाई की गई। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर 22 जनवरी को रेलवे गेट संख्या 157 पर मिक्की माउस-टेड्डी बियर का पोशाक पहनकर सेल्फी लेने वाले युवक को पकड़ा गया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र रामकुमार बताया। जो शाहपुर थाना अंतर्गत कूड़ाघाट का निवासी है।

Posted By: Inextlive