हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गोरखपुर नगर निगम और सभी 11 नगर पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण सोमवार से शुरू हो जाएगा. 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा को एक लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराने का लक्ष्य मिला है. अब तक 70 हजार राष्ट्रीय ध्वज तैयार किए जा चुके हैं. सोमवार की सुबह से सभी 80 वार्ड के सुपरवाइजरों में ध्वज का वितरण शुरू किया जाएगा. बाकी 30 हजार राष्ट्रीय ध्वज भी सोमवार की शाम तक डूडा कार्यालय में पहुंच जाएंगे. शासन की ओर से डूडा को जो एक लाख राष्ट्रीय ध्वज बनाने का लक्ष्य मिला है उसमें 70500 झंडे डूडा नगर निगम और बाकी 29500 राष्ट्रीय ध्वज नगर पंचायतों को उपलब्ध कराएगा. प्रति राष्ट्रीय ध्वज स्वयं सहायता समूहों को 20 रुपये मिलेंगे. डूडा के परियोजना अधिकारी विकास ङ्क्षसह ने बताया कि सोमवार से निगम के सुपरवाइजरों के माध्यम से तिरंगे के वितरण का काम शुरू हो जाएगा.


कर्मचारियों, मजदूरों को आवास मुहैया कराएगा गीडा

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से कालेसर में विकसित की जा रही आवासीय योजना में जरूरतमंदों को भी फ्लैट मिलेंगे। पहले चरण में 96 फ्लैट का एक ब्लाक बनाया जाएगा। इसमें 35 वर्ग मीटर फ्लैट की कीमत 4.5 लाख और 45 वर्ग मीटर फ्लैट की कीमत 5.75 लाख प्रस्तावित की गई है। जल्द ही इसके पंजीकरण व आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को सस्ते फ्लैट मुहैया कराने का निर्देश दिया था। चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी भी इसे लेकर मुख्यमंत्री और गीडा की सीईओ अनुज मलिक से मुलाकात कर चुके हैं। इसी क्रम में अब गीडा प्रशासन ने आवासीय योजना लांच करने की तैयारी तेज कर दी है। पहले चरण में गीडा प्रशासन ने 96 फ्लैट के एक ब्लाक को लेकर ले-आउट तैयार किया है। ग्राउंड के साथ चार मंजिल के इस ब्लाक में प्रत्येक मंजिल पर 24 फ्लैट होंगे। फ्लैट दो साइज में प्रस्तावित हैं। पहला फ्लैट 35 वर्ग मीटर में होगा, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, दूसरा फ्लैट 45 वर्ग मीटर का होगा, जिसकी कीमत 5.75 लाख रुपये प्रस्तावित की गई है। गीडा सीईओ ने चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों को बताया है कि इसमें 20 प्रतिशत फ्लैट, गीडा की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों और कामगारों के लिए आरक्षित होगा।

Posted By: Inextlive